साइलेंट जोन में लाउडस्पीकर लगाकर कानून की उड़ाई धज्जियां, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जमकर किया प्रदर्शन
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, साइलेंट जोन में कार्यकर्ता और नेताओं ने लाउडस्पीकर लगाकर जमकर की नारेबाजी, भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात, डिप्टी सीएम की रिहाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसीएम को सौंपा ज्ञापन, सिविल लाइन थाना इलाके का मामला
दिल्ली प्रदेश के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई ने गिरफ्तारी कर ली है, इसी गिरफ्तारी से नाराज भारी तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं, इस दौरान जमकर लाउडस्पीकर लगाकर प्रदर्शन किया है। यानी साइलेंट जॉन में कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है,
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा है, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा विरोध प्रदर्शन है कल दिल्ली में देखा होगा कि हमारे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने जेल के अंदर कर दिया।
अभी उनके ऊपर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। खाली जांच चल रही है उनके ऊपर कोई आरोप भी सिद्ध नहीं हुआ है हम चाहते हैं पहले उनको बाहर निकालिए उनके ऊपर आरोप तो सिद्ध होने दीजिए, उन्होंने क्या किया है उनका सिर्फ इतना आरोप है कि वहां अच्छी शिक्षा दी है।
जो मां बाप अपने बच्चों को वहां नहीं पढ़ा पाए उनके लिए शिक्षा के मंदिर खोले हैं।यह सत्ताधारी सरकार पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहती है । हमने सेंटरप्वाइंट चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन किया है और राष्ट्रपति जी के नाम एक ज्ञापन दिया है ।