रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान एवं जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय व वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय से मिला।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से शेष सत्यापन कार्य को पूर्ण करने,निलंबित शिक्षक बहाली,ससमय वेतन प्रक्रिया,चयन व प्रोन्नत वेतनमान समस्या,शिक्षक वरिष्ठता सूची पर कार्य कर समस्याओं के जल्द निस्तारण हेतु कहा गया।शिक्षकों के वेतन अवशेष का आहरण इसी वित्तीय वर्ष में करने सम्बधी आदेश करने को कहा गया।
जिसमे महोदय द्वारा लंबित समस्याओं को ससमय हल करने को आश्वासत किया गया। तदोपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय से वार्ता की गयी जिसमें लंबित एरियरों,चयन व प्रोन्नत वेतनमान के अंतर का एरियर जैसी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने को कहा गया।
जिसमें महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि लंबित एरियर का आहरण कराया जा रहा है व शेष शिक्षकों के एरियर इसी वित्तीय वर्ष में आहरित कर दिए जायेंगे। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के माध्यम से लंबित एरियर/चयन व प्रोन्नत वेतनमान अंतर का एरियर की सूची भी वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को उपलब्ध कराई गयी।
जिसमें संघ के पदाधिकारिओं के सामने ही महोदय द्वारा सम्बंधित पटल सहायक को आदेशित कर कार्य जल्द करने को कहा गया।महोदय से आयकर विवरणी का कार्य समय पर करने व ससमय वेतन आहरण करने को भी कहा गया।
जिसमें महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि मासिक वेतन सभी का समय पर होली से पहले खातों में पहुंच जायेगा।प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक लोधा के अध्यक्ष विपुल राजौरा व मंत्री सुमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।