संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनहित याचिका संख्या 2357 / 1997 बच्चे लाल बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध ऐसे 6 बन्दियों को जिन्होंने अपनी मूल सजा पूर्ण कर ली थी,
परंतु आर्थिक आभाव में 5000 या उससे कम अर्थदंड धनराशि जमा न कर पाने के कारण कारागार में अतिरिक्त कारावास की सजा काट रहे थे, ऐसे बन्दियों को वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव जी के निर्देशन में जेलर पी.के.सिंह के प्रयास से जनपद अलीगढ़ की प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था “उड़ान सोसायटी” के माध्यम से कुल धनराशि रुपए 6537=00 जमा कराकर कारागार से मुक्त कर दिया गया है।
सभी लाभान्वित बंदियों ने माननीय उच्च न्यायालय और जेल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए जेलर श्री पी.के. सिंह के समक्ष रिहाई के पश्चात जीवन में कभी भी अपराध अथवा कोई भी गैर कानूनी कार्य न करने की शपथ ली ।