एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय अध्यक्ष और गौरव ब्रास बने महामंत्री
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । वार्ष्णेय युवा संगठन,महानगर (रजिo) की सत्र 2023 की नवीन कार्यकारिणी का गठन संगठन के चेयरमैन नितिन घुट्टी एवं संस्थापक विष्णु भैया ने किया है।
युवा संगठन के उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार स्थानीय समद रोड स्थित एक होटल मे आयोजित बैठक मे वार्ष्णेय कुल प्रवर्तक परम पूज्य श्री अक्रूर जी के आदेशानुसार संगठन के चेयरमेन नितिन घुट्टी व संस्थापक विष्णु भैया ने अध्यक्ष के रूप मे आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , संजय गनपत , सुमित गोटेवाल , महामंत्री गौरव गुप्ता ब्रास ,
संयुक्त महामंत्री भास्कर वार्ष्णेय , मनीष बिट्टू , रोहित पीतल , कोशाध्यक्ष मनोज गुप्ता लकी , अंकेक्षक संजीव जे एम डब्लू , संगठन मंत्री साकेत वार्ष्णेय साकू , संस्कृतिक मंत्री प्रमोद बॉबी , मंत्री , पराग वार्ष्णेय , अनिल अन्नू , धनंजय ज्वेलर्स , अमित छोटू , कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे प्रमोद जलाली , नितिन क्लासिक , अतुल सायकिल , विकास वार्ष्णेय , किशोर वार्ष्णेय , सचिन गुप्ता , हेमंत नाथ , नवनीत जौनी को मनोनीत किया ।
सभी नवीन कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत पटका एवं फूल माला पहना कर किया । संगठन के चेयरमेन नितिन घुट्टी ने कहा कि इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की भांति महाशिवरात्री पर्व पर अचलेश्वर महादेव मंदिर के सामने रामलीला ग्राउंड पर भव्य पंडाल और मंच लगाकर शिवभक्त काँवड़ियों की सेवा का कार्य और अधिक उत्साह के साथ किया जायेगा ।