संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल, खैर रोड, में सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि नवदीप रिणवा, आयुक्त महोदय, अलीगढ़ मण्डल द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन रेडिएंट स्टार इंग्लिश स्कूल के अध्यापक विक्रम वेदी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के शिक्षकगण मानव छावड़ा और श्रीमती नीतू शर्मा के निर्देश में रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसकी मण्डलायुक्त महोदय ने खूब सराहना की तथा बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
इसके पश्चात् सड़क सुरक्षा विषय पर जनपद स्तर पर आयोजित माध्यमिक विद्यालय स्तर की चित्रकला, लेखन व क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया,
जिसके अन्तर्गत लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कु0 अनुराधा, (कक्षा-11) टीकाराम कन्या इंटर काॅलेज, अलीगढ़, द्वितीय स्थान प्राप्त लवकुश, (कक्षा-9) लगसमा इन्टर काॅलेज, गौण्डा, अलीगढ़ एवं तृतीय स्थान प्राप्त निकिता, (कक्षा-12) चिंरजीलाल बालिका इंटर काॅलेज, अलीगढ़, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कु0 कुमकुम शर्मा, (कक्षा-10) राजकीय कन्या इंटर काॅलेज, अलीगढ़, द्वितीय स्थान प्राप्त कु0 तवस्सुम, (कक्षा-12) चिंरजीलाल बालिका इंटर काॅलेज,
अलीगढ़, तृतीय स्थान प्राप्त हिमांशु, (कक्षा-9) राष्ट्रीय विद्यालय इंटर काॅलेज, खैर, अलीगढ़ एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त फरहान, (कक्षा-9) महेश्वर इंटर काॅलेज, अलीगढ़, द्वितीय स्थान प्राप्त कु0 मुस्कान, (कक्षा-11) उदय सिंह जैन बालिका इंटर काॅलेज, अलीगढ़ एवं तृतीय स्थान प्राप्त कु0 मुस्कान शर्मा, (कक्षा-12) उदय सिंह जैन इंटर काॅलेज, अलीगढ़ को पुरस्कृत किया गया।
नवदीप रिणवा, आयुक्त महोदय, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ द्वारा उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरूक किया गया, जिसके अन्तर्गत उन्होंने बताया कि सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी तो रखते हैं, परन्तु उनका पालन नहीं करते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाऐं होती हैं।
अतः सभी लोग सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करें तथा सभी विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में प्रयास करते हेतु दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर ले जायें। उन्होंनेे बताया कि कई अतिविशिष्ट महानुभावों के साथ अभी हाल ही में टाटा सन्स ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की भी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है, अतः यातायात नियमों के अनुपालन में हम कोई कोताही कदापि न करें। दुर्घटनाओं से बचने के लिये हेलमेट तथा सीटबेल्ट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग जानलेवा हो सकता है।
तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से वाहन बिल्कुल न चलायें, क्योंकि 84 प्रतिशत दुर्घटनाओं का यही प्रमुख कारण है। मदिरा सेवन करके या नींद की दशा में वाहन न चलायें। उन्होंने विद्यार्थियों का आहवान किया कि आप सभी इन नियमों का पालन स्वयं करेंगे तथा अपने परिवारीजनों से भी करवायेंगे तथा अपने सम्पर्क के सभी लोगों को जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम में दुर्घटना रहित संचालन हेतु परिवहन निगम के चालक हरदयाल सिंह पुत्र दीप सिंह, रामविशन शर्मा पुत्र रामस्वरूप, इस्लाम पुत्र मौ0 इसाक, सत्यवीर सिंह पुत्र रामचरन एवं जुगेन्द्र सिंह पुत्र बनी सिंह (सभी अलीगढ़ डिपो) को पुरस्कृत किया गया।
इसी कार्यक्रम में ट्रॉमा सेंटर में घायलों को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाॅ0 अंकुर अग्रवाल, ई0एम0ओ0, पं0 दीनदयाल उपा0 संयुक्त चिकित्सालय, डाॅ0 मौ0 उमर फारूख अंसारी, ई0एम0ओ0, मलखान सिंह जिला अस्पताल एवं डाॅ0 खालिद खान, चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतरौली को सम्मानित किया गया।
इसके बाद सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात कर्मचारी कमलेश कुमार एवं विनय सागर शुक्ल (सभी यातायात निरीक्षक) एवं राममेहर, नीरज कुमार, शहजाद (सभी यातायात उप निरीक्षक) एवं शमीम खाँ, कार्यालय पुलिस अधीक्षक (यातायात) को सम्मानित किया गया।
इसके बाद परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में योगदान दिये जाने हेतु सुनील कुमार, प्रवर्तन पर्यवेक्षक, अफजाल मौ0 खान एवं देवेन्द्र पाल सिंह (सभी प्रवर्तन चालक) धर्मवीर सिंह एवं राजा (सभी प्रवर्तन सिपाही) को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ में कमलेश कुमार एवं विनय सागर शुक्ल (यातायात निरीक्षक) द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अन्त में कुलदीप शर्मा, कुलदीप लवानियाँ फाउण्डेशन, अलीगढ़, कॅप्टन अरूण कुमार, एन0सी0सी0, हीरालाल बारहसैनी इंटर काॅलेज, अलीगढ, आदिल जवाहर, उम्मीद फाउण्डेशन, अलीगढ़ एवं राजीव कुमार, जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब, नौरंगीलाल राजकीय इंटर काॅलेज, अलीगढ़ को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
इस समापन कार्यक्रम में मुकेश चन्द्र उत्तम, पुलिस अधीक्षक (यातायात) अलीगढ़, हरिशंकर सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी, अलीगढ़, फरीदउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़, श्री प्रवेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)/प्रवर्तन-प्रथम दल, अलीगढ़, अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल, अलीगढ़, रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर महक सिंघल एवं श्रीमती मंजू राठी, प्रधानाचार्या,
अध्यापिका श्रीमती दीप्ति भारद्वाज, डाॅ0 दुर्गेश कुमार, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, योगेन्द्र पाल सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं स्कूल के अध्यापक एवं बच्चे तथा अन्य समस्त विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
अन्त में हरिशंकर सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी, अलीगढ़ द्वारा सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।