संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी ’’अलीगढ़ महोत्सव’’ में कृष्णाजंलि नाट्यशाला में शनिवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत ’’लाडली’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जेंडर चैंपियंस को सम्मानित किया गया साथ ही 10वीं एवं 12 वी में टॉप 10 छात्राओं को सम्मानित कर डेमो चेक प्रदान किए गये।
कार्यक्रम में टीकाराम कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डा0 शर्मिला शर्मा ने बच्चां को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी क्षेत्र महिलाओं से अछूता नहीं है लेकिन अपने सपने पूरे करने के साथ-साथ बच्चियां माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कारों को भी ध्यान में रखें। मनोचिकित्सक डॉ0 अंशु सोम ने बच्चियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
किशोर न्याय बोर्ड सदस्य प्रशांत सिंह राघव ने बच्चों को न्यायिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिला आयोग सदस्य मीना कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सिर्फ बच्चियों को संस्कार देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि लड़कों को भी संस्कार देने की आवश्यकता है ताकि समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध में कमी आ सके।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने बच्चियों को समाज में अपना नाम करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, महिला आयोग सदस्य मीना कुमारी, भाजपा नेत्री शशि सिंह, टी आर डिग्री कॉलेज प्राचार्य श्रीमती शर्मिला शर्मा, डॉ अंशु सोम, डॉ अंशु सक्सेना, प्रशांत सिंह राघव आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में समृद्धि फाउंडेशन के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तो वहीं दूसरी ओर कराटे चैंपियन अकैडमी के बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल भी वितरित किए गए।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह, हितेश कुमारी, वर्षा शर्मा, वंदना शर्मा, सीमा अब्बास, प्रीति शर्मा, सर्वेश, गौरव, दीपक, आकाश, बबलू, अजेश, शरद, महेंद्र नागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीतू सारस्वत द्वारा किया गया। दायित्व संस्था का भी कार्यक्रम में सहयोग रहा जिसमें संस्था के डायरेक्टर कल्पना जादौन भी मौजूद रहे।