संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद छर्रा के गांव बाईखुर्द निवासी युवक दादी व बाबा कल्लू सिंह को बाइक पर जिला कासगंज के थाना ढोलना के गांव तयबपुर गमी में घूमने गया था। शाम को सात बजे के करीब बाइक पर अपने गांव लौटते समय थाना गंगीरी के गांव मलसई पर सामाने से आ रही रोडबेज बस चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमे नाती की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दादी और बाबा को बाइक पर साथ लेकर आ रहे नाती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें दादी-बाबा की हालत गंभीर है।
थाना छर्रा के गांव बाईखुर्द निवासी 23 वर्षीय जीतू पुत्र मेघसिंह मंगलवार को अपनी दादी के मायके में सुबह अपनी दादी शीला देवी व बाबा कल्लू सिंह को बाइक पर जिला कासगंज के थाना ढोलना के गांव तयबपुर गमी में घूमने गया था। शाम को सात बजे के करीब बाइक पर अपने गांव लौटते समय थाना गंगीरी के गांव मलसई पर सामाने से आ रही रोडबेज बस चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिसमें बाइक चालक जीतू, बाबा कल्लूसिंह व दादी शीला देवी गंभीर रूपसे घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को छर्रा के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जीतू को मृत घोषित कर दिया। घायल बाबा कल्लू सिंह व दादी शीला देवी का इलाज चल रहा है, पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
नाती जीतू की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, जीतू घर का इकलौता चिराग था। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है। रोडबेज बस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।