संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अलीगढ़ के वार्षिक अधिवेशन को लेकर पदाधिकारियों ने की बैठक जैसा कि सर्व विदित है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अलीगढ़ प्रत्येक वर्ष नुमाइश के अवसर पर कृष्णाजलि सभागार में अपना वार्षिक अधिवेशन मनाता आया है।
इस सम्मेलन में जनपद अलीगढ़ के साथ-साथ अन्य जनपदों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, व अनुदेशक भारी मात्रा में आकर प्रतिभाग करते हैं। इस वर्ष दिनांक 1 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कृष्णाजलि सभागार में प्रातः 9:00 से अपना वार्षिक अधिवेशन मनाने जा रहा है।
इसको लेकर जनपद के बेसिक तथा माध्यमिक संवर्ग के पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में प्रमुख रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विद्यालयों का अवकाश कराने के लिए जोर दिया गया।
(राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान के नेतृत्व में) एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ से मिला व उनको कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए दिनांक 1 फरवरी 2023 का अवकाश घोषित कराने की मांग की।
संगठन की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला अधिकारी की अनुमति के उपरांत दिनांक 1 फरवरी 2023 का विशेष अवकाश घोषित कर पत्र जारी कर दिया है।
(राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री सुशील कुमार शर्मा) ने सभी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक बंधुओं से अपील की कि सभी लोग भारी मात्रा में इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षक समाज उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। शिष्टमंडल में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज, मनोज वार्ष्णेय, सुमित कुमार सिंह, विपुल राजौरा, कैलाश रावत आदि उपस्थित रहे।