अन्नू सोनी की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश । रायपुर की कथा में जिस तरह से एक सनातनी पागल संत ने दहाड़ कर लोगो को सनातन शक्ति एवं भगवान के होने का प्रमाण दिया उससे यह साबित होता है कि अनादिकाल से सनातन धर्म है और अनंतकाल तक रहेगा ।
जैसा की आप सबको पता है हाल ही में हुए नागपुर की कथा में एक विवाद से भारत का एक प्रबुद्ध वर्ग छाती पीट पीट कर बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है। क्या यही कार्य अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने किसी पादरी या फिर किसी मौलवी के साथ भी किया है ?
वैसे तो सनातन धर्म के लिए आवाज उठाने वाले हर किसी को दबा दिया जाता है, परन्तु यह धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उन लोगों में से नहीं है जिसको दबा या ख़तम कर दिया जाय। यह बहुत ही पहुंची हुई चीज है जिन्होंने सनातन धर्म के सोये हुए प्रहरी को जगाने का अद्भुत प्रयाश किया है।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पागल है और ये पागलपन सनातन धर्म की रक्षा के लिए है, जन जन के रक्त में नव संचार करने के लिए है, सोये हुए हिन्दुओं की जागृति के लिए है। रायपुर में ये पागल संसार को सनातन धर्म की वैज्ञानिकता अपने इसी पागलपन वाले अंदाज में साबित करके दिखा चुका है ।
बागेश्वर धाम पर ऊँगली उठाने से पहले श्याम मानव जो की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष है उनको कई सारे पेपरवर्क कर लेने चाहिए थे। यूट्यूब पर अनगिनत वीडियो ऐसे है जिसमे लोग अपने आपको सर्वश्रेष्ठ घोसित करने की होड़ में लगे रहते है। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आज तक कभी ऐसा नहीं कहा है वो सदैव् स्वयं को अछूत कहते फिरते है।
यदि हिम्मत है तो पूरे भारत वर्ष में चल रहे इन सब चैनल की लिस्ट बनाओ और सब पर FIR करके दिखाओ वरना झूठ मूठ की लोकप्रियता बटोरने हेतु किसी भले व्यक्ति के ऊपर ऊँगली मत उठाओ।