अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । थाना इगलास पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन की भांति जनसुवाई की जा रही थी उसी दौरान गाँव नगला मल्लू की एक पीडिता ने बताया कि मेरा पति उपरोक्त शराब पीने का आदि है जो शराब पीकर गाली गलौज करता है मुझे व मेरे बच्चो को परेशान करता है, तथा वह किसी अन्य महिला के साथ रहता है । खर्चे के लिये कोई पैसा नही देता है ।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा सम्बन्धित विवेचक से वार्ता कर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि आवेदिका के पति पर मानीय न्यायालय के समक्ष पूर्व से ही एक मुकदमा खर्चा आदि को लेकर चल रहा है ।
तभी पीडिता ने बडे ही दुख के साथ बताया कि साहब मेरी बेटी है जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है वह पढ़ना चाहती है और मेरे गाँव नगला मल्लू से पैदल पैदल स्कूल इगलास आती है। मेरे पास उसके लिये किराये के पैसे देने या साईकिल दिलाने तक की व्यवस्था नही है।
पीडिता की यह बात सुनकर प्रभारी निरीक्षक कुछ समय शान्त रहे और उसी दौरान उन्होने पीडिता की इस फरियाद पर एक नई साईकिल देने का निर्णय लिया । प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियो के आपसी सहयोग से तत्काल एक नई साईकिल नीलम गोल्ड दुकान से मगाई गई और पीडित महिला को साईकिल देकर उसकी मदद की ।
पीडिता महिला की बेटी नई साईकिल पाकर काफी खुश हुई और मुस्कुराते हुये नई साईकिल को लेकर थाना से रवाना हुई।
सहयोग करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह और दीपक नागर तथा उपनिरीक्षक दिनेश यादव तथा कांस्टेबल अमित यादव और कांस्टेबल सोनू शामिल रहे।