कब्जे से अवैध एक तमंचा और एक एयर गन बरामद
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं सोशल मीडिया पर असलहा प्रदर्शन व अवैध शस्त्रों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन निहत्था के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में
थाना क्वार्सी पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचा लहराते हुये का वीडियो को तस्दीक करते हुए अभियुक्त रवि पुत्र आलोची पंण्डित उर्फ चन्द्रभान शर्मा नि० बेगमबाग थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा नाजायज 315 बोर और साथ में एक एअर गन बरामद की गयी । अभियुक्त को गिरफ्तार करने में थाना क्वार्सी पुलिस टीम से उपनिरीक्षक महेश कुमार त्यागी और हेडकांस्टेबल अजीत सिंह एवं कांस्टेबल कुलवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।