संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अलीगढ़ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान के नेतृत्व में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी से मिला।
शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को बताते हुए शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि शिक्षकों की मुख्य समस्या पुरानी पेंशन और नई पेंशन बनी हुई है इस समय सभी शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं और ऐसे समय में उन पर नई पेंशन लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
जब कि एनपीएस लागू करते समय सरकार द्वारा इसको स्वैच्छिक बताया गया था लेकिन आज नई पेंशन स्कीम को शिक्षकों पर जबरन थोपा जा रहा है शिक्षक कर्मचारियों को एनपीएस न लेने पर उनके वेतन को अवरुद्ध किया जा रहा है।
इस पर मा. मंत्री जी ने कहा किसी भी शिक्षक का वेतन अवरुद्ध नहीं किया जाएगा सभी का वेतन समय से निकाला जाएगा इसके निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
इसी क्रम में जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने मा. मंत्री जी को अवगत कराया कि ग्राम प्रधानों की शिकायतों अथवा छोटी-छोटी बातों पर शिक्षकों को सीधे निलंबित किया जा रहा है जो कि गलत है शासनादेश के अनुसार निलंबित करने से पूर्व शिक्षकों को चेतावनी पत्र जारी किया जाना चाहिए उसके उपरांत संबंधित अधिकारियों से जांच करानी चाहिए और जब शिक्षक को निलंबित किया जाता है तो वह अपनी बहाली के लिए लगातार चक्कर लगाता रहता है ।
उसको वहाल नहीं किया जाता जबकि नियमानुसार एक महीने के अंदर उसी विद्यालय में जहां से वह निलंबित हुआ है शिक्षकों की बहाली की जानी चाहिए। इसी क्रम में शिक्षकों की अन्य समस्याओं से संबंधित जैसे शिक्षकों का अभी तक प्रमोशन ना होना, शिक्षकों को इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रूप में नियुक्त करना लेकिन इंचार्ज प्रधानाध्यापक के देय से वंचित रखना,पी एफ एम एस प्रणाली द्वारा शिक्षकों को धनराशि निकालने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिससे विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है,
के साथ-साथ शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की मांग की गई जिस पर शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि समस्या पूरे प्रदेश की है इस पर वार्ता चल रही है कोई न कोई समस्या का समाधान जल्द ही निकाला जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप कुमार सिंह सुनील कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।