संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । थाना बन्नादेवी क्षेत्र में मेरी बस्ती मेरी शाखा के अंतर्गत प्राचीन शिवशनि मन्दिर शिवपुरी के वार्ड 56 में मकर संक्रांति के उपलक्ष पर खिचड़ी भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक विक्रांत एवं शिवाजी नगर के सहकार्यवाह राजीव गोयल जी , व शिवाजी नगर कार्यवाह कपिल ,
आंनद स्वरूप गोयल, चौधरी देवराज सिंह, राजू पण्डित, जगमोहन मालवीय, चंद्रप्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र वार्ष्णेय चीफ साहब , जी ,हरिबाबू गुप्ता जी ,योगेश सिंघल जी , योगेंद्र वशिष्ठ चिंटू जी पंकज सारस्वत जी ,नरेंद्र व्यास जी संजय गोयल p c o, देवीलाल , सीपी अग्रवाल , केशव शर्मा ,
गिर्राज शर्मा , मनोज मित्तल ,मनोज गोयल , सुशील शर्मा , जितेंद्र राठी जी, हेमंत गर्ग , अर्पणा शर्मा , दिनेश सिंह , कुलदीप चतुर्वेदी, कोशल , सुधीर पांडेय , दिलीप खण्डेलवाल , टिंकू , सोनू शर्मा , इंद्रमोहन शर्मा ,बनवारी लाल सारस्वत ,विमल राही ,मल्ल जी , आदि भक्तजन मौजूद रहें।