सलाहउद्दीन अयूबी की रिपोर्ट
काठमांडू। नेपाल के पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला एक यात्री विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । नेपाल पुलिस के अनुसार अभी तक 62 शवों को बरामद किया गया है, विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।
बचाव कार्य जारी है। काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
प्लेन में हवा में ही आग लग गई थी और उसी के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मृतकों में 5 भारतीय भी शामिल थे अब तक 62 शव मिल चुके हैं । नेपाल के यति एयरलाइंस के विमान में कुल 10 विदेशी यात्री व 3 बच्चें भी शामिल थे।
विमान में सवार 72 यात्रियों में से कुछ यात्रियों को रेसक्यू कर लिया गया हैं । इस विमान हादसे में नेपाल सरकार ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक अवकाश घोषित किया ।
तो वही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस हादसे को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि यह हादसा विमान के तकनीकी खराबी के कारण हुआ है, और साथ ही इसमें नेपाल सरकार ने 5 सदस्य वाली टीम को जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं ।