संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उ प्र अलीगढ़ द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में जरूरत मंद लोगों के निशुल्क नये,पुराने गर्म व सादा कपड़े वितरण केम्प व चाय वितरण का आयोजन रामलीला ग्राउंड जीटी रोड अलीगढ़ पर किया गया जिसका शुभारंभ शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा ने किया भारी संख्या में लोगों को कपड़े वितरित किए गए तथा चाय का वितरण भी किया गया।
जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि संस्था है कि हम कमजोर वर्ग की यथासंभव मदद करे उसी उद्देश्य से आज गर्म कपड़े एवं चाय वितरित की गई है।
महानगर वरिष्ठ महामंत्री संगीन वार्ष्णेय ने कहा कोई भी किसी की जरूरत तो पूरी नहीं कर सकता केवल कुछ समय के लिए राहत अवश्य प्रदान कर सकता है हमारी कोशिश रहेगी की हम आई वी एफ के वैनर तले अपनी सामाजिक भावना के तहत जरूरत मंद लोगों की मदद करते रहे।
महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल वूल ने कहा कि आगे इस प्रकार के ओर भी आयोजन होंगे अतिशीघ्र निशुल्क चिकित्सा केम्प लगाया जाएगा।
इस अवसर पर सहयोग संजीव अग्रवाल,राकेश वाष्र्णेय, विवेक मित्तल, रमेश वार्ष्णेय, सन्तोष वाष्र्णेय,राहूत मित्तल, हरिकिशन अग्रवाल,मुकेश माहेश्वरी, मुकेश वर्मा, यश कुमार वावा, जितेन्द्र वार्ष्णेय ,सलिल,वार्ष्णेय काके,विक्रांत गर्ग, डाॅ.विश्व मित्र आर्य, सुुमित एडमिन, अनिल बंसल, संतोष वार्ष्णेय, सुनीता पेठा,किरन वाष्र्णेय तरून अग्रवाल, आदि थे।