संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । थाना गभाना इलाके के गांव हिसैक में बने कुएं में गांव के एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 20 वर्षीय गोलू नाम का युवक सुबह घर से मजदूरी करने के लिए निकला हुआ था। वह जब घर पर समय से वापस नहीं पहुंचा तो लोगों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। इसी दौरान पता चला कि इलाके के खेतों के पास बने एक कुएं में उसका शव मिला है।
घटना की सूचना इलाका पुलिस तक पहुंची, तो मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर शव को कुएं से बाहर निकाला। ग्रामीणों के बताए अनुसार मृतक गोलू के गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं व खून बह रहा था। हालांकि परिवारीजनों ने किसी भी तरह की पुरानी रंजिश से इनकार किया है।
युवक की हत्या किसने और क्यों की? यह कारण अभी अज्ञात बना हुआ है। वहीं, क्षेत्राधिकारी गभाना सुमन कनौजिया ने बताया है कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। पुलिस अपनी अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।