संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । कलेक्ट्रेट पर आज उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ओर से तीन सूत्रीय माँगों को लेकर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन किया, इस दौरान भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा है।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर कलेक्ट्रेट के गेट पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की 3 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सफाई कर्मचारियों की नियमावली बनाई जाए, और सफाई कर्मचारियों की प्रोन्नति की जाए और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए इन तीन मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन लेने आए अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। यथाशीघ्र इस ज्ञापन को जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की देखरेख में आवश्यक कार्यवाही के लिए माननीय मुख्यमंत्री को पहुंचा दिया जाएगा।