संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अंतर्राष्टीर्य वैश्य महासम्मेलन (I v f)की ओर से त्रैमासिक बैठक होली चौक रघुवीर पुरी में होटल लाॅ एम्पोरियम पर आहुत की गई जिसमें वार्ष्णेय महाविद्यालय के चुनाव में नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारीगण सदस्यों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने की संचालन जिलामहामंंत्री विवेक मित्तल ने किया प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पधारे ई.जगमोहन गुप्ता जी ने वार्ष्णेय महाविद्यालय से जीते हुए सभी पदाधिकारीगण को बधाई दी और मोमेंटो देकर माला पटका पहना कर स्वागत किया और कहा कि हम अपना करते कि ये टीम जो जीतकर आई ये है वे हमारे अलीगढ वार्ष्णेय महाविद्यालय का नाम और पहचान पूरे भारत वर्ष में है लेकिन आगे और जो अधूरे कार्य हैं वै यह टीम पूरा करेगी ऐसी कामना है और कहा कि समाज में सामंजस्य बिठाने के लिए पूरा वैश्य समाज एक हो जाए।
एक परिवार की भांति एक दूसरे परिवार में अपने बच्चों की शादिया भी करे जिससे हमें कोई बांट न सके कि वो वार्ष्णेय है वो अग्रवाल है वो महाजन है और कहा कि उनके परिवार में भी उनके पिता वार्ष्णेय थे उनकी माता चौसेनी और उनकी पत्नी अग्रवाल है इसी तरह व्यापार की भी बात की जो बच्चे वैश्य समाज से हैं उन्हे नौकरी भी दें व्यापार कराया गुप्ता जी ने अपना पुराना वक्त याद करते हुए अपनी बात सभी के समक्ष रखी प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय ने भी वार्ष्णेय महाविद्यालय की टीम को बधाई दी और निवेदन कर कहा कि अगर कालेज कोई वैश्य समाज की बच्ची जो पढने होशियार हो और निर्धन हो तो आप अपने कालेज में उसका एडमिशन भी दीजिए और उस बच्ची का पढाई का खर्चा भी वहन करने की कोशिश कीजिए जिससे कालेज का नाम और रोशन हो सके।
व्यापारी नेता हरिकिशन अग्रवाल जी ने कहा कि जब भी किसी वैश्य समाज पर मुसीबत आने जो राजनीति से जुड़े हुए है वे अपना चेहरा न दिखे के इस कारण आगे नहीं आते ये दोहरा पन क्यूं अगर वैश्य की लडाई लडनी है तो सभी को एक होना ही पडेगा आपस की लडाई में दूसरे फायदा उठाते हैं वैश्य समाज के सारे घटकों को एक होना ही पडेगा जयगोपाल v I p, प्रमेंद्र जैन, पवन खण्डेलवाल, कमल गुप्ता, डाॅ विश्वामित्र आर्य ,सभी ने अपने विचार रखे ।
वार्ष्णेय महाविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जी ने सभी बात सुनकर सभी को आश्वस्त किया कि में और मेरी पूरी टीम वैश्य समाज का हमेशा साथ देंगे और कभी भी कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे और कहा कि अंतर्राष्टीय महासम्मेलन I v f बहुत अच्छा कार्य कर रहा है पूरा संगठन नंबर वन पर है वैश्य समाज के हित का कार्य कर रहा है महानगर अंतर्राष्टीर्य वैश्य महासम्मेलन (I v f)की ओर से त्रैमासिक बैठक होली चौक रघुवीर पुरी में होटल लाॅ एम्पोरियम पर आहुत की गई जिसमें वार्ष्णेय महाविद्यालय के चुनाव में नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारीगण सदस्यों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने की संचालन जिलामहामंंत्री विवेक मित्तल ने किया प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पधारे ई.जगमोहन गुप्ता जी ने वार्ष्णेय महाविद्यालय से जीते हुए सभी पदाधिकारीगण को बधाई दी और मोमेंटो देकर माला पटका पहना कर स्वागत किया और कहा कि हम अपना करते कि ये टीम जो जीतकर आई ये है वे हमारे अलीगढ वार्ष्णेय महाविद्यालय का नाम और पहचान पूरे भारत वर्ष में है लेकिन आगे और जो अधूरे कार्य है ।
वैश्य यह टीम पूरा करेगी ऐसी कामना है और कहा कि समाज में सामंजस्य बिठाने के लिए पूरा वैश्य समाज एक हो जाए एक परिवार की भांति एक दूसरे परिवार में अपने बच्चों की शादिया भी करे जिससे हमें कोई बांट न सके कि वो वार्ष्णेय है वो अग्रवाल है वो महाजन है और कहा कि उनके परिवार में भी उनके पिता वार्ष्णेय थे उनकी माता चौसेनी और उनकी पत्नी अग्रवाल है इसी तरह व्यापार की भी बात की जो बच्चे वैश्य समाज से हैं उन्हे नौकरी भी दें व्यापार कराया गुप्ता जी ने अपना पुराना वक्त याद करते हुए ।
अपनी बात सभी के समक्ष रखी प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय ने भी वार्ष्णेय महाविद्यालय की टीम को बधाई दी और निवेदन कर कहा कि अगर कालेज कोई वैश्य समाज की बच्ची जो पढने होशियार हो और निर्धन हो तो आप अपने कालेज में उसका एडमिशन भी दीजिए और उस बच्ची का पढाई का खर्चा भी वहन करने की कोशिश कीजिए जिससे कालेज का नाम और रोशन हो सके।
व्यापारी नेता हरिकिशन अग्रवाल जी ने कहा कि जब भी किसी वैश्य समाज पर मुसीबत आने जो राजनीति से जुड़े हुए है वे अपना चेहरा न दिखे के इस कारण आगे नहीं आते ये दोहरा पन क्यूं अगर वैश्य की लडाई लडनी है तो सभी को एक होना ही पडेगा आपस की लडाई में दूसरे फायदा उठाते हैं वैश्य समाज के सारे घटकों को एक होना ही पडेगा जयगोपाल v I p, प्रमेंद्र जैन, पवन खण्डेलवाल, कमल गुप्ता, डाॅ विश्वामित्र आर्य ,सभी ने अपने विचार रखे ।
वार्ष्णेय महाविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जी ने सभी बात सुनकर सभी को आश्वस्त किया कि में और मेरी पूरी टीम वैश्य समाज का हमेशा साथ देंगे और कभी भी कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे और कहा कि अंतर्राष्टीय महासम्मेलन I v f बहुत अच्छा कार्य कर रहा है पूरा संगठन नंबर वन पर है वैश्य समाज के हित का कार्य कर रहा है महानगर अध्यक्ष मनीष वूल ने कहा कि हम पूरे वैश्य समाज को एकजुट करेंगे और ज्यादा से ज्यादा अपने संगठन से जोड़ेंगे और साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में शामिल देवेंद्र वार्ष्णेय, नरेश सीमेंट, भरत पाटनी गौरव c a,अतुल राजा, आकाश दीप,प्रिया अग्रवाल, विनीत कामाख्या,स्वाती वार्ष्णेय, अंजुम वार्ष्णेय, मनीष वूल ने कहा कि हम पूरे वैश्य समाज को एकजुट करेंगे और ज्यादा से ज्यादा अपने संगठन से जोड़ेंगे और साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में शामिल हुए ही ए गोरव वार्ष्णेय,देवेंद्र वार्ष्णेय, नरेश सीमेंट, भरत पाटनी गौरव c a,अतुल राजा, आकाश दीप, उमेश गुप्ता एडवोकेट,प्रिया अग्रवाल, विनीत कामाख्या,स्वाती वार्ष्णेय, अंजुम वार्ष्णेय, सुमित एडमिन, सन्तोष वाष्र्णेय, अनिल वसंल, राकेश वाष्र्णेय,डा मुकेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहें।