संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । बजरंगबल हरिगढ़ की एक बैठक विभाग अध्यक्ष शेखर शर्मा की अध्यक्षता में श्री महेश्वरी मोंटेसरी बाल मंदिर आगरा रोड पर सम्पन्न हुई, जिसमे जनपद के समस्त प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बजरंगबल के महानगर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि विगत 29 नंबर 2022 को बजरंगबल हरिगढ़ ने एक ज्ञापन के माध्यम से अपर जिलाधिकारी महोदय को अलीगढ़ महानगर में तेज ध्वनि में मस्जिदों से आती अज़ान की आवाज़ को बंद कराने के आशय से एक ज्ञापन सौंपा था
जिस कारण अलीगढ महानगर मे समान्य जनता की परेशानी को उठाया था। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बजरंगबल के उपस्थित पदाधिकारियों को आश्वासन दिया था कि इस समस्या से जल्द ही निजात दिलाई जायेगी। जबकि आज एक माह से ज्यादा हो गया समस्या जस की तस है, और यह हमारे मौलिक अधिकारो का हनन है जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा।
बैठक में उपस्थित बजरंगीयों को सम्बोधित करते हुए सयोंजक गौरव शर्मा ने कहा कि संविधान मे शान्ति से रहना ये हमारा मौलिक अधिकार है, माननीय उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय एवं स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के आदेश की धज्जियाँ अलीगढ मे उड़ रही है।जो कि बहुत ही शर्मनाक बात है और समाज यह सब और बर्दाश्त करने की स्थति मे नही है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि बजरंगबल समस्त हिंदु समाज के साथ लाउडस्पीकर पर हो रही अजान के विरोध मे अचानक किसी भी दिन पुलिस अथवा प्रशासन के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर धरना देंगे और इस कार्य के लिए हमे अलीगढ प्रशासन ने ही मजबूर किया है क्योंकि लगातार शिकायत के बाद भी लाउडस्पीकर पर हो रही आजन आज तक बंद नही हुई है। बजरंगबल हरिगढ़ हिंदू मान बिंदुओ की सुरक्षा हेतु अलीगढ मेें पूर्व से संघर्ष करता रहा है, जो जारी रहने वाला है।
बैठक मे रितेश वर्मा,मोनू पंडित,अमित भारद्वाज,केशव, सुनील,अजय सिंह,आशू सक्सेना,सतीश मूर्ति,अमित शर्मा,गुलशन ठाकुर,हर्ष सोनी,रमाकांत,रोहित, सन्दीप् सिह्,जीतू वार्ष्णेय,राहुल देव,हिमांशु सविता,अभिषेक सारस्वत,कान्हा पंडित,राहुल गोस्वामी,सुनील कुमार,प्रदीप कुमार,दीपू सविता,संजय गुप्ता,विशाल शर्मा,राजा बाबू,
आदि उपस्थित रहे।