योजना के तहत गरीब बेटे-बेटियों की पूर्ण सम्मान के साथ हो रही है शादियां -डीएम, इन्द्र विक्रम सिंह
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जनपद के गरीब लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है। इस योजना से जहां लड़के-लड़कियों की सम्मान के साथ शादियां हो रही हैं, वहीं पर दहेज जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी की दूरगामी सोच के चलते ही इस प्रकार के बड़े-बड़े आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से बड़ी सरलता व सहजता से सम्पन्न कराये जाते हैं। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक समुदाय एवं तबके के पात्र व्यक्तियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं।
उक्त उद्गार मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने हरदुआगंज स्थित रूकमणि विहार में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का विघ्नहर्ता गणपति जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यापर्ण के उपरान्त व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामूहिक कार्यक्रमों से समाज में भाईचारे एवं आपसी सौहार्द की भावना बलवती होती है।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह भी रूकमणि विहार हरदुआगंज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुॅचे। उन्होंने नव दम्पतियों को उनके आगे के खुशहाल जीवन की कामना करते हुए विवाह प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट किये। डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से गरीब बेटे-बेटियों की शादी पूर्ण सम्मान के साथ हो रही है। 35 हजार की धनराशि से शुरू योजना 51 हजार तक पहुॅच गयी है। प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों की उन्नति व कल्याण के लिये दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं का संचालन कर प्रदेश सरकार सभी वर्गों के साथ एकसामन रूप से सबका साथ-सबका विकास एवं सबका विश्वास के सिद्धान्त पर जनहित में कार्य कर आगे बढ़ रही है।
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने सामूहिक विवाह समारोह में सभी नव दम्पतियों को शुभाशीष देते हुए कहा कि आज आप सभी अपना नया जीवन आरम्भ करेंगे। शासन-प्रशासन आप के साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही समस्त प्रकार की योजनाएं एवं अनुग्रह राशि नियमानुसार आप तक पहुॅचाई जा रही है।
ब्लॉक प्रमुख हरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अपने पिछले एवं वर्तमान कार्यकाल में एतिहासिक निर्णयों एवं विकासपरक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ उठाये गये कदमों के साफ हो गया है कि प्रदेश सरकार आमजन के विकास, उनकी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रश्न पर अत्यंत ही संवेदनशील है। सरकार द्वारा बाल विवाह एवं अन्य सामूहिक विकृतियों को भी रोकने का कार्य किया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि सभी जोड़ों की आर्थिक स्थिति एवं पात्रता की जांच व सत्यापन बीडीओ, एडीओ एवं अधिशासी अधिकारियों द्वारा की गयी है । रूकमणि विहार में 286 जोड़ों जिसमें 19 मुस्लिम समुदाय से हैं, उनकी धार्मिक परम्पपराओं के अनुसार पुरोहित एवं काजी के माध्यम से विवाह सम्पन्न कराया गया।
सब रजिस्ट्रार आजाद सिंह ने बताया कि नव दम्पत्ति या अन्य व्यक्ति भी शासकीय विवाह प्रमाण पत्र के लिये igrs.gov.in पर जाकर अपना आवेदन करें और रजिस्ट्रेशन के उपरान्त उनको विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख केहरी सिंह, जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली ए. जोशी, एडीआई संदीप कुमार, डीपीओ श्रेयश कुमार, एडीडीओएसके संध्या रानी बघेल, सब रजिस्ट्रार बृजेश सिंह चौधरी, प्रदीप कुमार, बीडीओ अकराबाद दीपक कुमार सपत्नीक समेत वर-वधु एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।