संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । कस्बा कैम्प कार्यालय वीरपुरा तहसील गभाना जिला अलीगढ़ पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती सभी पदाधिकारीयो ने उनके छवि चित्र पर माल्यापर्ण एंव पुष्प अर्पित कर मनायी ..!!
इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर ने कहा कि स्वगीय: चौधरी चरण कहते थे कि किसान तब खुशहाल एंव समृद्धि होगा जब तब किसानो की फसलो का वाजब मूल्य नहीं मिलेगा , किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ है इसलिए किसान की उन्नति जरूरी है ..!
प्रदेश महासचिव डॉ .शैलेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि स्वगीय चौधरी चरण सिंह जी कहते थे कि देश की तरक्की एंव खुशहाली का रास्ता खेत – खलिहान से हो कर जाता है इसलिए किसानो की समस्या का समाधान जरूरी है , देश में किसान तब तक दुखी रहेगा तब तक देश उन्नति नही कर सकता !
मण्डल संगठन मंत्री राजू ठाकुर ने कहा कि हमें किसान दिवस पर संकल्प लेना चाहिए कि हम जैविक खेती तरफ ध्यान ज्यादा देंगे। उसके बाद सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय इमलिया फिरोजाबाद पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया ।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री युवा गोविल सिंह जादौन , राजकुमार सिंह, गवेन्द्र सिंह, वीरपाल सिंह यादव सत्यवीर सिंह ,पंकज चौधरी, राजू सिंह, ठा. राकेश सिंह मलिकपुरा, भूरा सिंह, जितेन्द्र सिंह, वीरपाल सिंह यादव, चौधरी कुलदीप सिंह गुड्डू , अरुण यादव आदि दर्जनो पदाधिकारीयो मौजूद रहे ..!