समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर चलना ही हमारी खासियत -सीए अतुल गुप्ता
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । बारहसैनी कॉलेज सोसायटी रजिस्टर्ड अलीगढ़ के अंतर्गत चल रहे श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय का चुनाव 22 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार को प्रात 9:00 बजे से सांय 5:30 बजे तक इनडोर स्टेडियम श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय पर चलेगा । यह चुनाव इस समय अलीगढ़ में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है । इस चुनाव में एक ओर जहां सीए अतुल गुप्ता का पूर्ण ग्रुप है वहीं दूसरी ओर नितिन गुप्ता के नेतृत्व में दूसरा ग्रुप चुनाव लड़ रहा है ।
नाक की लड़ाई बन चुके इस चुनाव में दोनों ही ग्रुप पूरी ताकत एवं मनोयोग से चुनाव लड़ रहे हैं । इस चुनाव को देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर मतदाताओं को लुभाने एवं अपनी-अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए 21 दिसंबर को दोनों ग्रुपों ने अथक प्रयास किए ।
इस संबंध में हीरालाल बारह सैनी इंटर कॉलेज जीटी रोड अलीगढ़ पर 6:30 बजे से एक आम सभा का आयोजन किया गया । इस सभा में सीए अतुल गुप्ता ग्रुप ने अपने मन की बात समाज के समक्ष खुल कर रखी । साथ में महाविद्यालय के विकास के लिए अगले 3 वर्ष की कार्ययोजना को भी विस्तृत रूप से खाका खींच कर समाज के सामने प्रस्तुत किया । इस सभा में समाज के कई चिंतनशील समाजसेवियों ने भी महाविद्यालय में विकास के लिए सीए अतुल गुप्ता की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग देने का वायदा किया।
इस अवसर पर सीए अतुल गुप्ता ने कहा कि हमारे ग्रुप को बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ-साथ युवाओं का सहयोग भी भरपूर रुप से मिल रहा है । उन्होंने महाविद्यालय के विकास के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय शेखर सराफ के बताए गए मार्ग पर चलकर महाविद्यालय में शेष रह गए कार्य को पूर्ण कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी । महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी सभी योजनाओं को समाज के सामने उन्होंने खुलकर रखा ।
साथ ही मतदाताओं से अपील की कि 22 दिसंबर को सभी मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें । मतदान के समय सुविधा की दृष्टि से अपना मूल पहचानपत्र एवम सदस्य संख्या पर्ची साथ में अवश्य लगाएं जिससे मतदान निर्विवाद रूप से सहजतापूर्वक संपन्न हो सके ।
महाविद्यालय चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अतुल कुमार गुप्ता , उप प्रधान वरिष्ठ पद पर चुनाव लड़ रहे त्रिलोक कुमार घी वाले , कनिष्ठ उपप्रधान प्रत्याशी उमेश कुमार गुप्ता ,कोषाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती प्रीति वार्ष्णेय , उप सचिव पद प्रत्याशी मनीष कुमार एस बी डी , उप सचिव पद प्रत्याशी डॉ मधु आंधीवाल एवं सदस्य पद प्रत्याशी डॉ कौशल किशोर एडवोकेट ,धीरेंद्र कुमार गुप्ता फोटो ,दुर्गेश कुमारी वार्ष्णेय , सीए सचिन आर्य , राजा सौरभ सहपऊ , सी ए प्रवीण गुप्ता ,विष्णु शेखर गुप्ता , राकेश कुमार वार्ष्णेय एटा वाले आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहना कर किया । इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में समाज के चिंतनशील कार्यकर्ता एवं समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।