संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । मारपीट से तंग आकर पिता ने पुत्र को उतारा मौत के घाट, शव को बोरी में बंद कर खेत में फेंका। 2 दिन से लापता युवक का शव बरामद, मारपीट से तंग आकर पिता ने पुत्र की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर खेत में छुपाया, आरोपी पिता की निशानदेही पर पुलिस ने डेड बॉडी को खेत से किया बरामद, मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने की थी गुमशुदगी दर्ज, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार, गोंडा थाना इलाके के तारापुर गांव की घटना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा थाना इलाके के गांव तारापुर के 24 वर्षीय रवि पिता से झगड़ा होने के बाद घर से गायब था, रवि के गायब होने के बाद चाचा शंकर ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई थी, शिकायत को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी, इसी दौरान किसी ग्रामीण द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि रवि का शव कुएं में पड़ा हुआ है, इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को कुएं में शव नहीं मिला था, पुलिस को घटना का शक रवि के पिता जयप्रकाश पर ही गहराने लगा, मृतक के पिता से पुलिस ने पूछताछ की तो पिता जयप्रकाश की निशानदेही पर धान के खेत से बोरे में बंद रवि का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, पिता पर शक उस वक्त पुलिस को हुआ।
जब पुलिस गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पित्ता से पूछताछ कर रही थी तो रवि के पिता जयप्रकाश ने पुलिस से कहा था कि मेरा बेटा गलत संगत में पड़ गया है, इसी दौरान पुलिस ने पिता से पूछताछ की तो वह टूट गया और पीट-पीटकर बेटे की हत्या करना स्वीकार किया था, बताया जा रहा है कि मृतक रवि बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट भी किया करता था, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिया है, वहीं, पुलिस ने रवि के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।