संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंशा के विपरीत शहर में संचालित प्रमुख पशुवधशालाओं में कट्टी के लिए पशुओं को लाने व लेजाने में पशु क्रूरता अधिनियम के नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने पर सज्ञान लेते हुए । भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया । और जिले के पुलिस प्रशासन को आगाह करते हुए उन वाहनों पर पकड़ कर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कराने की बात कही है जो नियम और तय संख्या से ज्यादा पशुओं को भरकर कट्टी घर तक ले जाकर कानून को तोड़ने का अपराध कर रहे है।
भाजयुमो पदाधिकारियों ने कहा कि विगत दिनों जब महुआखेड़ा थाना क्षेत्र में भाजयुमो जिरौली धूम सिंह मण्डल के मंत्री रामकुमार एवं भाजयुमो कार्यालय प्रभारी और प्रधान प्रतिनिधि विवेक भारद्वाज उर्फ विक्की पंडित स्थानीय सामाजिक लोगो के साथ मिलकर अनुमति पत्र के साथ निराश्रित गौवंश को बड़ी गाड़ी में नादा वाजिदपुर स्थित गौशाला पहुचाने जा रहे थे तो पुलिस ने सिर्फ इस लिए मुकद्दमा लिखकर उनपर कार्यवाही करी कि उस गाड़ी में पुलिस के अनुसार गौवंश की संख्या ज्यादा थी। किन्तु प्रतिदिन शहर में स्थित सभी पशुवधशालाओं पर गाड़ियों में लादकर लाए जाने वाले पशुओं की संख्या बहुत अधिक होती है । जिसपर कोई कार्यवाही अभी तक अमल में नही लाई जा सकी है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुआ कहा है । कि अलीगढ़ पुलिस को साफ नीयत से योगी सरकार की क़ानूनबद्ध स्पस्ट मंशा के साथ कार्य करना पड़ेगा और अगले 48 घंटे में यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई ऐसी गाड़ी जिसमें नियम विरुद्ध पशुओं को भरकर लाया जा रहा हो उस पर तत्काल पशु क्रूरता अधिनियम की कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा साथ ही वाहन सीज सहित मजबूत कानूनी कार्यवाही करी जाय। अन्यथा भाजयुमो की पूरी टीम स्वयं चिन्हित कर पुलिस चौकीयों पर पुलिस की मौजूदगी में सभी नियमविरुद्ध कट्टी वाहनों को रुकवाकर वीडियो बनाकर कार्यवाही कराएंगे।
पत्रकार वार्ता में महामंत्री धीरज चौधरी और जिला उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर प्रधान,लतेश लोधी ने भी पूरे मामले में मजबूती से भाजयुमो की भूमिका निभाने की बात कही है। पत्रकार वार्ता का संचालन भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी ने किया। इस दौरान भाजयुमो की कॉर कमैटी के धर्मेंद्र लोधी,विनय कुमार,विशाल कुमार आदि सम्मलित रहे।