ऊर्जा राज्यमंत्री जागृति विहार एक्सटेंशन के किसानों की समस्याएं, मेरठ विकास प्राधिकरण की तीनों योजनाओं के किसानों की समस्याओं, हवाई अड्डा, इनर रिंग रोड़, औद्योगिक क्षेत्र के लियें विशेष पैकेज सहित अन्य कई विषयों पर की चर्चा
राहुल ठाकुर की रिपोर्ट
मेरठ । उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री एवं मेरठ दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर ने मुलाकात की और कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की। सोमेन्द्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए बताया कि आवास विकास परिषद ने अनुबंध के आधार पर किसानों से जमीन ली है जिनके अलग-अलग गांव के अनुसार रेट तय कर दिए गए। जिसमें यह भी तय किया गया था की आवास विकास परिषद अगर अतिरिक्त मुआवजा अथवा प्रतिकर देता है तो सभी गांव के लोगों को समान अनुपात में प्रतिकार की धनराशि मिलेगी।
इसी को लेकर काजीपुर के किसान, जागृति विहार एक्सटेंशन में धरने पर बैठे है जिसके कारण वहां पर विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। उनकी समस्याओं का अति शीध्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाना जनहित में अति आवश्यक है। इसके साथ ही मेरठ विकास प्राधिकरण की तीन योजना लोहियानगर, गंगानगर एवं वेदव्यासपुरी के भी कुछ किसानों का बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि के चेक वितरित किये गये थे जिसमें बड़े किसानों को चेक के बदले प्राधिकरण द्वारा भूखण्ड उपलब्ध कराये जाने थे वह कार्य भी वर्तमान में लम्बित है, जिसके कारण किसान उनसे (डा0 सोमेन्द्र तोमर से) लगातार मिलकर अपनी समस्याएं अवगत कराया रहे है उपरोक्त कार्य का भी शीध्र से शीध्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निदेशित करना भी अति आवश्यक है।
ग्राम मोहिउद्दीनपुर मिल की किसान रैली के दौरान आपके द्वारा जनपद मेरठ में हवाई अड्डा बनाये जाने की घोषणा की गई थी परन्तु अभी तक यह कार्य लम्बित है। मेरठ में हवाई अड्डा की स्थापना होने से पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की गति तीव्र होगी। मेरठ शहर के अन्तर्गत आने वाले समस्त प्रमुख मार्गां को आपस में जोडे जाने हेतु जनपद मेरठ में लम्बे समय से इनर रिंग रोड व आउटर रिंग रोड़ प्रस्तावित है। इनर रिंग रोड़ का निर्माण होने से शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा और जाम की स्थिति से निजात मिल सकेगी।
मेरठ में औद्योगिक क्षेत्र अपना विशेष महत्व रखता है, जिसके लिये उद्योग इकाईयों की महत्वपूर्ण भागीदारी के दृष्टिगत औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के समद्ध विकास की अत्यन्त आवश्यकता है जिसके लिये मेरठ के औद्योगिक क्षेत्र के लियें एक विशेष पैकेज की स्वीकृति की अति आवश्यकता है। इसके साथ जनपद मेरठ को जाम मुक्त करने के लिये बच्चापार्क से जली कोठी तक दो ऐलिवेटेड रोड़ का निर्माण कराया जाना भी जनहित में अति आवश्यक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक कार्यवाही करने हेतु आश्वासित किया।