संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति ने बरौला में केम्प लगाकर गरीब ज़रूरतमन्द लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए जिसमे 500 से भी ज़्यादा गरीब,मज़दूर,मज़लूम,परेशान लोगों को फायदा मिला इस अवसर पर संस्था के सचिव इमरान खान ने कहा कि समाज में रहते हुए गरीब ज़रूरतमन्द की मदद करना सबसे ज़्यादा पूण्य का काम है और हमारी संस्था ये काम लगातार करती रहती है ।
इस अवसर पर संस्था के उपसचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल ने कहा कि समाज के साहिब ए हैसियत लोग आगे आएं और संस्था के साथ मिलकर गरीब,मज़दूर,मज़लूम,परेशान लोगों की मदद करने में संस्था का साथ दें इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान ने कहा कि कपडे और कम्बल वितरण का केम्प अलगे महीने में फिर आयोजित किया जाएगा ।
सभी साहिबे हैसियत लोगों से अनुरोध है ज़्यादा से ज़्यादा मदद करें कि सचिव इमरान खान,उपसचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल,उपाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान,ज़िला महासचिव फरमान खान,मुजीब खान,शहरोज़,मोहम्मद इकराम,मोहम्मद यूसुफ,मोहम्मद नदीम,ज़ाकिर हुसैन,इमरान कसगर अज़हर नवाब,शमीमुल्लाह खान,आदि लोग मौजूद रहे।