नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(राजस्थान) :- अलवर सिकंदरा हाईवे के पास सुरेर गांव में भारतजोड़ोयात्रा की पूर्व तैयारियों को लेकर मंगलवार को अलवर सिकन्दरा हाईवे के पास सुरेर गांव में राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीना ने सभा स्थल का जायज़ा लिया और राजगढ़ SDM ओमप्रकाश मीना, तहसीलदार जुगिता मीना,डोरोली सरपंच प्रतिनिधि छज्जू सिंह गुर्जर,AEn PWD आरडी मीना के साथ में सभास्थल का जायजा लिया।
मीणा ने बताया कि अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश काँग्रेस के निर्देशन में मेरा यह ध्येय है कि इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मैं अपने सम्पूर्ण मनोयोग से प्रयासरत हूं । भारत छोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर गई। यात्रा झालावाड़ कोटा बूंदी सवाई माधोपुर और दौसा की यात्रा करते हुए 19 दिसंबर को अलवर में प्रवेश करेगी ।
जो राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव सूरेर में अपनी कला व मीणा गीत के माध्यम से झलकी देखी जा सकती है इसके बाद राजगढ़ कोठी नारायणपुर ढिगावडा होती हुई, मालाखेड़ा में सबसे बड़ी सभा स्थल पर पहुंचेगी जहां राज्य स्तरीय की सबसे बड़ी यात्रा होगी।यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि उमेद लाल मीणा ने मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा को दी ।