संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ मण्डल की वीरांगना इकाई का गठनजिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह के आवास पर किया गया । जिसमे भावना चौहान को मण्डल अध्यक्ष वीरांगना ,रश्मि पुंढीर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पदमा पुंढीर को मण्डल उपाध्यक्ष एवं अंजू पुंढीर जी को महासचिव वीरांगना बनाया गया है । मण्डल प्रभारी नेमसिंह सोलंकी जी ने सभी नवनियुक्त बहिनो को बधाई देते हुए कहा कि अपनी टीम का गठन करके हमे घर घर एवं शिक्षण संस्थानों में जाकर बेटियों को सोशल मीडिया से प्रभाभित होकर गलत निर्णयो से आगाह करना होगा और हिन्दुओ एवं क्षत्रिय संस्कारो के प्रति जागरूक करना होगा।
वीरांगना जिलाध्यक्ष ममता सिंह मण्डल टीम के गठन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाएं घर परिवार तक ही सीमित नही है वो हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभा रही है। नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष भावना चौहान ने कहा कि वो अखवारों एवं सोशल मीडिया पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यो से प्रभावित होकर इस संगठन से जुड़ी हु मण्डल पर संगठन को मजबूत कर बेटियो को संस्कारों के प्रति जागरूक करुँगी ।
रश्मि पुंढीर ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लवजिहाद एवं लिविंग रिलेशनशिप के विरुद्ध आवाज उठाना है और ऐसे लोगो को सबक सिखाना है। इस अवसर पर प उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष डैनी ठाकुर, सौरभ तोमर राकेश सेंगर,राम रक्षपाल सेंगर विपिन सोलंकी,दुर्गेश सोलंकी ,शेखर ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।