संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अपनी सामाजिक एक्टिविटी को लेकर आए दिन चर्चाओं में रहने वाले अलीगढ़ के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना इलाका स्थित धर्म समाज महाविद्यालय में औचक निरीक्षण करने के लिए टीम के साथ पहुंच गए। जहां डीएम ने छात्र-छात्राओं के साथ क्लास रूम में बैठकर शिक्षकों द्वारा पढ़ाई जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।
इतना ही नहीं, स्वयं शिक्षक बनकर हाथ में चौक लिए ब्लैक बोर्ड के आगे खड़े हो गए और छात्र-छात्राओं को शिक्षा देना प्रारंभ कर दिया। जिले के डीएम को अपने सामने पढ़ाता देख छात्र-छात्राएं भी बेहद प्रसन्न नजर आए डीएस कॉलेज में पढ़ने वाली एमए की छात्रा निशा वाह कॉलेज के पी आर ओ डॉ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि डीएम ने छात्र-छत्राओं को हिंदी विषय को पढ़ाया। आपको यहां बताते चलें, जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह इससे पहले भी अन्य कॉलेज व स्कूलों में पढ़ाते हुए देखे गए हैं।