संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अतरौली नगर के एवी जिम में आयोजित सम्मान समारोह में बॉडीबिल्डर गौरव भारद्वाज को सम्मानित किया गया नगर में खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई फूल मालाओं से स्वागत एवं मिष्ठान वितरण किया। अलीगढ़ में आयोजित स्वर्गीय शेखर सर्राफ यूपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में नगर के होनहार बॉडीबिल्डर गौरव भारद्वाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए । यूपी द्वितीय स्थान एवं अलीगढ़ मंडल चैंपियन बनने पर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा विशिष्ट अतिथि करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता मनोज चौहान विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता संदीप शर्मा ने फूल माला पहना कर संयुक्त रूप से सम्मानित किया इस अवसर पर संदीप शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार युवा खिलाड़ियों को बड़ी संख्या में प्रोत्साहित करते हुए ।
नौकरी दे रही है । युवा होनहार खिलाड़ियों को खेलो इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से भी प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए बराबर प्रोत्साहित किया जा रहा है होनहार युवा खिलाड़ियों को आगे खेलने में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी । इस अवसर पर डीकेएस स्कूल के मैनेजर गौरव शर्मा लालाराम डिग्री कॉलेज संचालक पंकज शर्मा एसडीएस स्कूल मैनेजर बिट्टू शर्मा कोच दीपक शर्मा कोच अरुण राज आदि उपस्थित रहे।