महिला साड़ी में और सूट में और मेरी तरह वस्त्र ना पहने तो भी लगती है अच्छी
ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । थाना कोतवाली मथुरा में एफ आई आर दर्ज कराने हेतु तहरीर दी गई । नारी शक्ति प्रमुख शीतल आचार्य ने बताया । आज फिर एक बार नारी शक्ति को अभद्र भाषा से अपमानित किया गया । वह भी विश्व में योग गुरु के नाम से कहलाए जाने वाले बाबा रामदेव द्वारा नारी बिना कपड़ों में भी सुंदर लगती है। ऐसा अभद्र बयान दिया गया इसी संदर्भ में आज नारायणी सेना नारी शक्ति के द्वारा मथुरा कोतवाली में बाबा रामदेव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने हेतु थाना प्रभारी को तहरीर दी गई ।
अभी कुछ दिनों पूर्व अनिरुद्धाचार्य का नारी शक्ति पर अभद्र टिप्पणी और अब योग गुरु कहलाने वाले बाबा रामदेव का नारी शक्ति के लिए ऐसे अभद्र बयान यह संत समाज का चोला ओढ़ने वाले समाज को मातृशक्ति के प्रति क्या संदेश देना चाहते हैं । यह हमारी वैदिक सनातन संस्कृति को कलंकित करने का कार्य कर रहे हैं जहां नारी को माता देवी का स्वरूप में पूजा जाता है ।
उस वैदिक सनातन संस्कृति को संत समाज के चोला को धारण करने वाले बहरूपियो पर दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाएगी तो ऐसे ही नारी शक्ति मातृशक्ति समाज में अपमानित होती रहेगी । इस अभद्र टिप्पणी से हमारी वैदिक संस्कृति की छवि विश्व में धूमिल हुई है । अतः बाबा रामदेव पर एफ आई आर दर्ज कर कानूनी दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
ताकि भविष्य में कोई हमारी वैदिक संस्कृति मातृशक्ति को अपमानित करने के बारे में सोच भी ना सके । तहरीर देने वालों में नारी शक्ति प्रमुख शीतल आचार्य , प्रदेश सचिव सुनैना गुप्ता, सरोज शर्मा, मुन्नी देवी, राजीव शर्मा, आदि मातृशक्ति मौजूद रही।