संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय अंगदान दिवस देहदान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में अपने कार्यालय बेला मार्ग विष्णु पुरी स्थित जीवन हॉस्पीटल में सौहार्दपूर्ण वातावरण सहित सफलता पूर्वक मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी संरक्षक राजाराम मित्र ने कहा कि देह, नेत्र व रक्तदान कर दुसरों के जीवन दाई सहयोगी बन श्रेष्ठ पुण्य कर्म है। डॉ एस के गौड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे दान कर ईश्वरी विशेष कृपा वाले बन जाते हैं। हर मजहब में कहा गया है कि मानव हित से बड़ी दूसरी सेवा नहीं उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा इस अभियान में हमें अपने देश को उपरोक्त दानों हेतु प्रोत्साहित कर नम्बर एक बनाना है।
सचिव डॉ जयंत शर्मा ने कहा कि हमें औरों के हित में विचार कर ऐसे कदमों में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे दानी व्यक्ति स्वस्थ रह कर दुसरों को दुःखों से दूर कर्ता है। मीडिया प्रभारी डॉ डी के वर्मा ने कहा कि हमें स्वार्थ त्याग पर हित के वास्ते आगे आना चाहिए।
इंजीo योगेश शर्मा ने कहा संस्था मानवीय कार्यों में लोगों के अपार सहयोग से आगे बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर अनेकों नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करने पर प्रशस्ति व परिचय पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , विवेक अग्रवाल, दिलीप वार्ष्णेय, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल आदि सहयोगी बने।