संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जाट वंशावली की ओर से रामघाट रोड स्थित स्टार वैली रेस्टोरेंट में जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में दीनबंधु सर छोटू राम की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सर छोटू राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संरक्षक चौधरी उदयराज सिंह ने कहा कि वह किसानों में आत्मविश्वास और चेतना जगाने वाले धर्मनिरपेक्ष भारतीयता के प्रतीक थे।
संजीव चौधरी ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश शासन में अपनी आखिरी सांस तक किसानों, पिछड़ों, मजदूरों,गरीबों असहायों की लड़ाई लड़ी। ब्रिटिश शासक भी सर छोटू राम जी की बातों को लोहा मानते थे। युवा जिला अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि ऐसे महापुरुष समाज के मार्गदर्शक होते हैं। डॉ. क्षितिज पूनिया ने सर छोटू राम के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन योगेश चौधरी द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर पर धर्मेंद्र चौधरी, प्रशांत चौधरी, उमेन्द्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, रवि चौधरी, संजीव चौधरी, संजय चौधरी,लोकेन्द्र चौधरी,प्रदीप चौधरी, सोनू चौधरी आदि लोग मौजूद थे।