रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । करणी सेना की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन करणी सेना के गुरुग्राम स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सूरजपाल अम्मू जी द्वारा एवं बैठक का संचालन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्रीमती शेफाली नागल जी द्वारा किया गया।
बैठक में अलीगढ़ से वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान सम्मलित हुए। अलीगढ़ में ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान एवं टीम द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सूरजपाल अम्मू जी द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान को ब्रज क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त कर अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
ब्रज क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। और बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया वही ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सूरजपाल अम्मू जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने ब्रज क्षेत्र का प्रभारी बनाकर मुझे जो दायित्व दिया है । उसका में पूर्ण निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा।