हेल्पलाइन नंबर 104 पर मिलती है योजना की जानकारी- जिला कार्यक्रम समन्वयक
संजय सोनी की रिपोर्ट
कासगंज । जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ गर्भवती ले रही हैं। योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को पांच हज़ार रुपये दिए जाते हैं।
केस 1- ,लाभार्थी रवीना पति सत्यवीर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे घर में पहले बेटी पैदा हुई है, तीन किस्तों में हमें पांच हज़ार रुपए की धनराशि मिली । यह रूपये मेरे और बच्ची के पोषण के काम आ रहा है ।
केस 2- लाभार्थी चांदनी पति दीनदयाल ने बताया कि प्रथम प्रसव के दौरान मातृ वंदना योजना का लाभ मिला है । इस योजना के बारे में आशा बहनजी ने जानकारी दी व पंजीकरण कराया । पंजीकरण के बाद एक हज़ार रूपए, प्रसव के बाद दो हज़ार रूपए एवं बेटे के सम्पूर्ण टीकाकरण के पश्चात दो हज़ार रुपय खाते में आए । इन रुपयों से सुपोषित आहार और फल-दूध लेने में सहुलियत हुई ह
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ देने में जनपद मंडल में दूसरे स्थान पर है । जनवरी 2017 से अब तक कुल 42,823 गर्भवती को इस योजना का लाभ मिला है । उन्होंने बताया कि पीएमएमवीवाई पोर्टल के अनुसार योजना का लाभ देने में जनपद नवंबर माह में उत्तर प्रदेश में 13 वां स्थान पर व मंडल में पर दूसरे स्थान पर है । यह रैंक प्रथम फार्म फीडिंग, सेकेंड फार्म फीडिंग, थर्ड फार्म फीडिंग, करेक्शन क्यू एवं एमओ अप्रूवल के आधार पर दी जाती है ।
पीएमएमवीवाई के नोडल अधिकारी डॉ. केसी जोशी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किस्तों में पांच हज़ार रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए पंजीकरण कराना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन होते ही लाभार्थी को एक हज़ार रूपये की पहली किस्त सीधे उसके खाते में जाती है। दूसरी किस्त दो हज़ार रूपये की प्रसव पूर्व पहली जांच होने पर और दो हज़ार रूपये की तीसरी किस्त बच्चे के जन्म के बाद टीकाकरण का पहला चक्र पूरा होने के बाद दी जाती है। यह सभी भुगतान लाभार्थी के बैंक के खाते में सीधे किये जाते हैं।
नोडल अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 1अप्रैल से अब तक 4,572 व नवंबर माह में 349 गर्भवती को योजना का लाभ मिला है । इसी क्रम में वर्ष 2017 में 1,719 महिलाओं को , वर्ष 2018 में 8,674 महिलाओं को, वर्ष व 2019 में 10,118 महिलाओं को वर्ष 2020 में 10,163 महिलाओं को, और वर्ष 2021 में 7,577 महिलाओं को लाभ दिया ।
– यह दस्तावेज आएंगे कामजरुरी:
जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैक या पोस्ट ऑफिस खाता की पासबुक, आधार नंबर होने पर पहचान संबंधी अन्य विकल्प, पीएचसी या सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड, सरकारी विभाग/कंपनी/संस्थान से जारी कर्मचारी पहचान पत्र जरूरी है।
– हेल्पलाइन नंबर 104 पर मिलती है योजना की जानकारी :
जिला कार्यक्रम समन्वयक बताया कि योजना के सम्बंध में अधिक जानकारी या किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।