माचाड़ी में पहली बार होगा मत्स्य महोत्सव का आयोजन।
नागपाल शर्मा की रिपोर्ट
(अलवर राजस्थान):-रैणी उपखंड क्षेत्र के माचाडी कस्बे में राजीव गांधी सेवा केंद्र में आज दिनांक 22 नवम्बर 2022 को रैणी उपखंड अधिकारी अनिल सिंगल व तहसीलदार सौरब गुर्जर ने मत्स्य उत्सव की तैयारी को लेकर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को लेकर एक मीटिंग आयोजित की जिसमें बताया गया कि प्राचीन कालीन शहर माचाडी जो अलवर राज्य की राजधानी रही हैं। और जिसने अलवर की स्थापना की उस माचाड़ी कस्बे में पहली बार मत्स्य महोत्सव का आयोजन 24 तारीख को किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि माचाड़ी के रावराजा प्रताप सिह ने 25 नवम्बर 1775 ई.को अलवर राज्य की स्थापना की थी। उसी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मत्स्य महोत्सव का आयोजन अलवर में होता आ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर पहली बार क्षेत्रीय विधायक श्री जौहरी लाल मीना,पर्यटन मंत्री श्री विश्वेंन्द्र सिहं एवं जिला कलैक्टर को ज्ञापन देकर माचाडी कस्बे के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुऐ यहां से मत्स्य महोत्सव के आयोजन की शुरुआत करने की मांग की थी। अतः पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में माचाड़ी को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए माचाड़ी स्कूल के खेल मैदान में दिनांक 24 नवम्बर को सायं 05 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश की साझी संस्कृति की झलक देखने को मिलेंगी।
इस कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की मीटिंग लेकर उन्हें अपनी अपनी जिम्मेदारी देते हुए इस कार्य को पूर्ण रूप देने की बात कही। उपखंड अधिकारी अनिल सिंगल ने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। और लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि माचाड़ी कस्बे में पहली बार अलवर जिले से अच्छा मत्स्य उत्सव कार्यक्रम हुआ। तहसीलदार व उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि सभी ग्रामवासी अपने-अपने घरों को रोशनी से इस तरह से सजा दे जिस तरह से दीपावली पर घरो को सजाया जाता है।
जिससे बाहर से आने वाले सभी मेहमानों को यह महसूस होना चाहिए कि प्राचीन समय में माचाड़ी कस्बा राजधानी रहा जिससे कि माचाड़ी कस्बा इस उत्सव में भी राजधानी जैसा नजर आने लगे। इस होने जा रहे मत्स्य उत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर निम्न विभाग के अधिकारिय व कर्मचारी जैसे-रैणी उपखंड अधिकारी अनिल सिंगल, तहसीलदार सौरभ गुर्जर, बीडीओ कालूराम मीणा, पीएचडी एईएन राजेश मीणा कनिष्ट अभियंता हरिश सैनी,JVVNLएईएन अशोक जांगिड़, कनिष्ट अभियंता दिनेश मीणा,स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर पुखराज मीणा, सीबीओ राजेंद्र मीणा,CDPO जगमाल सिंह,
BCMO दिनेश मीणा, pwd विभाग से शिवराम मीणा,SSO दीपक मीणा,SHO वीरेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि उमेदी लाल मीणा, VDO सरोज मीणा, सरपंच पति आनंद सिंह,प्रोग्रामर अरविंद कुमार मीणा, महिला अधिकारिता विभाग श्रीमती खेला मीणा, महिला सुपरवाइजर श्रीमती मौसम मीणा, प्रोग्रामर सहायक सीताराम मीणा, रैणी सांख्यिकी विभाग से श्रीमती मंजू बैरवा सहित अन्य डिपार्टमेंट के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। इन सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौपी गई। दिन में उपखंड अधिकारी रैणी अनिल सिंघल एवं बीडीओ रैणी कालूराम मीना सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने माचाड़ी में मत्स्य महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। और सभी अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं।