संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । पहली बार जे पी ड्रीम्स फेज 02 पर डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में देहदान कर्त्तव्य संस्था, सत्यमन मानव सेवा समिति व हैंडस फॉर हेल्प के सहयोग से साहिल पुत्र कृष्णा ठाकुर जन्मोत्सव में रक्तदान शिविर, अनेकों रोगियों का कई चिकित्सकों द्वारा निशुल्क निरीक्षण व समाजसेवियों का सम्मान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ गौड़ ने असंख्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेत्रदान व देह दान के लोग जागरूक हो रहे हैं।
क्योंकि सदस्यता दिन प्रतिदिन बढ़ाती जा रही है। क्योंकि जीने के बाद भी दो व्यक्तियों के रूप मैं अदृश्य रूप से जीवित रहने का रास्ता इससे कोई अन्य नहीं। हमारा देश नेत्रदान में काफी पीछे है। माननीय प्रधान मंत्री के देश को विश्व गुरु बनाने में सहयोगी बन नेत्रदान कर विश्व में नंबर वन बनने में प्रयास करना चाहिए।
रक्त वीर अजय सिंह, डॉ डी के वर्मा, डॉ सुनील, डॉ विश्वामित्र, डॉ ज्ञानेश शर्मा, लोकेश सक्सैना का सम्मान किया गया। रक्त दानी डॉ एस के गौड़, टौनी,बी एस अग्रवाल (डी ओ),चकी,कृष्णा ठाकुर, हितैष छाबड़ा, पीयूष अग्रवाल, पी के तोमर, अजय शर्मा, गुड़िया, लोकेश सक्सैना, चौधरी सुधीर सिंह, साकेत, दमयन्ती 20 यूनिट खून एकत्रित हुआ । इसके अतिरिक्त डॉ राजकुमार, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , सूबेदार सिंह राघव, कैलाश राठौड़, रिंकू यादव सहयोगी बने।गुंजन चौधरी ने भी रक्त दान किया। इस अवसर पर रेड क्लिक लैब (अरुण कुमार) ने अपना स्टाल लगाया।