संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुई पांचवी इंडो नेपाल इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में अलीगढ के अनिक गुप्ता का बेहतरीन प्रदर्शन। वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजिस्टर्ड के उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि अलीगढ के अनिक गुप्ता ने लॉन्ग रेस और शार्ट रेस में गोल्ड मैडल जीते हैं।
काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में 11 से 14 नवंबर के बीच हुई चैंपियनशिप में एस.जे.डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अनिक गुप्ताने यह उपलब्धि हासिल कर न सिर्फ वार्ष्णेय समाज को गौरवान्वित किया है बल्कि अलीगढ़ का भी नाम ऊंचा किया है ।
अलीगढ स्केटिंग क्लासेज के सचिव प्रदीप रावत उनके कोच हैं जिनकी मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण में अनिक गुप्ता में २ गोल्ड मैडल हासिल किये। भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि अनिक गुप्ता अपने अलीगढ़ के ही प्रसिद्ध ज्वैलर्स राजीव ज्वैलर्स छाता वालों के सुपुत्र हैं । अनिक गुप्ता की कामयाबी पर समस्त वार्ष्णेय समाज को गर्व है । सभी छात्रों को अनिक गुप्ता से प्रेरणा लेनी चाहिए ।