संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम अलीगढ द्वारा औद्योगिक इकाईयों पर आरोपित सम्पत्ति कर, जल कर से सम्बन्धित रहा। जनपद के प्रमुख उद्योगपति दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय एवं विवेक कुमार वार्ष्णेय द्वारा यह मांग की गयी कि नगर निगम, इन्डस्ट्रीयल एक्ट में उल्लेखित व्यवस्था के अनुसार औद्योगिक इकाईयों को कर में 25 प्रतिशत की छूट दे सकती है जोकि नगर निगम अलीगढ द्वारा नहीं दी जा रही है। इसी प्रकार उनके द्वारा यह मांग की गयी कि औद्योगिक इकाईयों के लिये आंगणन किये जाने वाले सम्पत्ति कर का आधार औद्योगिक क्षेत्र में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग द्वारा निर्धारित दर पर होना चाहिये।
मण्डलायुक्त द्वारा नगर निगम से उपस्थित कर निर्धारण अधिकारी को उपरोक्त दोनों बिन्दुओं का परीक्षण कर शासन से मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश दिये। जनपद में स्टफिंग सेंटर विकसित किये जाने के सम्बन्ध में संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि निर्यात विकास के अन्तर्गत दाऊद खाँ रेलवे स्टेशन को स्टफिंग सेंटर के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी की ओर से प्रेषित किया जा चुका है। औद्योगिक क्षेत्र ताला नगरी में फायर हाईड्रेट के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया ।
कि क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी औद्योगिक संगठनों के साथ निरीक्षण कर फायर हाईड्रेट की स्थापना के लिये आख्या प्रस्तुत करेंगें। मण्डल में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित स्वतः रोजगार योजना की समीक्षा करते हुये अग्रणी जिला प्रबन्धक हाथरस एवं कासगंज को निर्देशित किया गया कि पीएमईजीपी और एमवाईएसवाई योजना में मानक के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करायी जाये।
निवेश मित्र पोर्टल के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा औद्योगिक संगठनों से जानकारी प्राप्त करने के उपरांत निवेश मित्र पोर्टल में आ रही समस्याओं के समाधान के लिये इन्वेस्ट यूपी लखनऊ को सुझाव एवं प्रस्ताव प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र, उद्यमी लल्लू सिंह, चन्द्रशेखर शर्मा, नेकराम शर्मा, अखिलेश चन्द्र गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, सुनील दत्ता, ओपी राठी, डीएलसी सियाराम, एलडीएम ए0के0 सिंह, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।