किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर एवं डीआईजी से मुलाकात कर अतिशीघ्र समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने की करी मांग
संजय सोनी की रिपोर्ट
एटा । अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर एवं डीआईजी से मुलाकात कर अवगत कराया कि संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी काफी लंबे समय से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन शासन एवं प्रशासन के स्तर पर किसान मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है जिससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है ।
कि लंबित जन समस्याओं सहित निम्नलिखित मांगों के निस्तारण हेतु दिनांक 12.12.2022 को प्रातः 10:00 बजे से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर किसान आक्रोश महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है आपसे आग्रह है कि उक्त महापंचायत में स्वयं उपस्थित होकर जन समस्याओं का समाधान कराने का कष्ट करें उक्त मांगपत्र में स्थानीय जनसमस्याओ का अतिशीघ्र समाधान कराने का आस्वासन दिया एवं उच्चस्तरीय समस्याओं के समाधान हेतु शासन स्तर पर पहल करने का आस्वासन दिया उक्त ज्ञापन में निम्नलिखित मांगो को उठाया गया। :-
01 :- एटा कासगंज रेल लाइन का तत्काल विस्तार किया जाए एवं एटा से चलने वाली रेलगाड़ियों का समय जनता के हित को ध्यान में रखते हुए तय किया जाए।
02 :- डीएपी, यूरिया सहित आदि खाद को समय पर शत-प्रतिशत किसानों को उपलब्ध कराई जाए।
03 :- निजी नलकूपों पर लगाए जा रहे विद्युत मीटरों को तत्काल हटाया जाए एवं किसानों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत सप्लाई निशुल्क दिलाई जाए।
04 :- सभी नहर, रजबहा, माइनर में तत्काल टेल तक पानी पहुंचाया जाए।
05 :- सरकार द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान – मजदूरों की यात्रा पर लगाई गई रोक को तत्काल हटाया जाए।
06 :- किसानों द्वारा फसल की सुरक्षा हेतु खेतों की तारबंदी पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक को तत्काल हटाया जाए।
07 :- शत प्रतिशत किसानों का कर्जा माफ किया जाए एवं 10 लाख तक का कर्ज ब्याज मुक्त किसानों को दिलाया जाए।
08 :- अतिवृष्टि से बर्बाद शतप्रतिशत किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए।
09 :- किसान, मजदूर, दिव्यांग, वृद्धा, विधवा पेंशन को ₹10000 प्रति माह लाभार्थियों को दिलाई जाए।
10 :- स्वामीनाथन आयोग की शत-प्रतिशत सिफारिशों को लागू किया जाए एवं किसान आयोग का तत्काल गठन किया जाए।
11 :- पीएम किसान सम्मान निधि को ₹10000 प्रति माह लाभार्थी किसानों को दिलाई जाए।
12 :- वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज एटा में आम मरीजों की पर्याप्त सभी जांच, सभी मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई जाएं एवं अवनी परिधि संस्था द्वारा बेरोजगारों की जमकर लूट हो रही है तत्काल रोकी जाए एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
13 :- वीरान पड़े वीरांगना अवंती बाई वन चेतना केंद्र को किसानों को गोद दिया जाए जिसका आम जनता के सहयोग से सौंदर्यीकरण कराया जा सके।
14 :- ईशन नदी, अरिन्द नदी को किसानों को तत्काल गोद दिया जाए जिससे समतल भूमि से कम से कम 15 फीट गहरी जन सहयोग से खुदाई कराकर बरसात के पानी की व्यवस्था की जा सके एवं वाटर लेवल रिचार्ज हो सके।
15 :- जनपद एटा में माचूआ राजबाह फीडर निर्माण में गई किसानों की जमीन का तत्काल मुआवजा दिलाया जाए।
16 :- एटा नगर कोतवाल, चौकी इंचार्ज वसुंधरा सहित किसान मजदूर विरोधी मानसिकता के भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए.
17 :- थानों, तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराकर जेल भेजा जाए जिससे भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अंकुश लग सके तथा धारा 24 सहित किसानों के कार्य के प्रति उदासीन एटा सदर कानूनगो एवं नेम सिंह लेखपाल को तत्काल हटाया जाए।
18 :- एटा से टूंडला मार्ग पर वसुंधरा – आवागढ़, अवागढ़ चौराहे से मुस्ताबाद रोड, एटा से ऑनघाट सिडपुरा मार्ग सहित सभी सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त कराया जाए।
19 :- सभी सड़कों के फुटपाथों से झाड़ियों को साफ कराकर तत्काल समतल कराया जाए जिससे होने वाले हादसों को रोका जा सके एवं साइकिल, मोटरसाइकिल, पैदल चलने वाले लोगों के जीवन को प्रमुख रूप से बचाया जा सके।
20 :- गांव कुसाडी स्थिति मैंकासुर महाराज मंदिर के लिए अलीगंज रोड एवं जी0 टी0 रोड की ओर से मिलने वाले रास्ते को तत्काल पक्का कराया जाए।
21 :- रिजोर विद्युत घर पर तैनात लाइनमेंनौ एवं जे0 ई0 को तत्काल हटाया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, युवा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश चंद्रा, जिलाध्यक्ष अलीगढ रामखिलाडी सविता, अवधेश गिरी, दीवारी लाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।