संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सिद्धार्थ नगर (बन्नादेवी )स्थित कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक संस्थापक जितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसका संचालन राकेश चौहान ने किया। उक्त बैठक में वक्ताओं ने स्मार्ट सिटी में दिव्यांगो की बेरोज़गारी मुद्दा उठाया बैठक को सम्बोधित करते हुए दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा संस्था अलीगढ़ नगर निगम सीमा में दिव्यांगों को रोजगार करने के लिए प्रेरित कर सशक्त बनाए जाने के भरसक प्रयास कर रही है ।
संस्था का यह प्रयास कामयाब हो रहा है संस्थापक जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की हमारे कुछ दिव्यांग साथी टीर्रियां चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। दिव्यांगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि नगर निगम सीमा में जितने भी दिव्यांग बिना आरटीओ से पास टिर्रिया चलाकर सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनकी टिर्रियों को न रोका जाएं। दिव्यांग टिर्री चालकों को नगर निगम सीमा में टिर्री चलाने के लिए विशेष कार्ड जारी करे।
जिससे वह भारत की अर्थ व्यवस्था में भागीदारी निभा सकें । उक्त बैठक में श्रीमती सुरजा देवी,राकेश कुमार, रवि चौहान, बिन्नामी, रेखा देवी, धर्मेन्द्र कुमार, कैलाश, विजय कुमार, जसराम भूरे खान, शाहिद, बबलू अब्बासी, बबीना, अभय सिंह, पूजा, मुस्तकीम बन्नी, सुरेंद्र कुमार आदि थे ।