जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध होगी निशुल्क जांच की सुविधा
उपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
नोएडा । विश्व मधुमेह दिवस (14 नवम्बर को) पर स्वास्थ्य विभाग जनपद में 30 वर्ष की आयु पार कर चुके सभी महिला व पुरुषों की स्क्रीनिंग करेगा । इसके लिए नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन ऑफ कैंसर, डायबिटीज, कॉर्डियोवास्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थवेलनेस सेंटर एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर मधुमेह, ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की जाएगी। यह कार्यक्रम जिला चिकित्सालय में भी संचालित किया जाएगा। यह जानकारी गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।
डा. सिंह ने बताया- हर वर्ष 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है। लगातार मधुमेह रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1991 में संयुक्त रूप से मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल विश्व मधुमेह दिवस आयोजित करने का फैसला किया था। हर साल विश्व मधुमेह दिवस की थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष की थीम एक्सेस टू डायबिटीज केयर यानि “मधुमेह देखभाल तक पहुंच” है। उन्होंने कहा मधुमेह की रोकथाम जागरूकता, जीवन शैली में परिवर्तन, नियमित जांच व उपचार और व्यायाम से की जा सकती है।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डा. प्रदीप शैलत ने बताया – अनियमित दिनचर्या, सहीखान-पान न होना, फास्टफूड का अधिक सेवन, व्यायाम न होना, तनाव, उच्च रक्तचाप के कारण मधुमेह की बीमारी होती है। मधुमेह होने का मुख्य कारण शरीर में इंसुलिन की कमी का होना या न बनना होता है। यह बीमारी अनुवांशिक भी है। जिला वित्त एवं रसद सलाहकार आशूदीप ने बताया- जनपद में विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर को स्वास्थ्य विभाग 30 वर्ष की आयु पार कर चुके सभी महिला व पुरुषों की स्क्रीनिंग करेगा।
इसके लिए नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन ऑफ कैंसर, डायबिटीज, कॉर्डियोवास्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थवेलनेस सेंटर एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर मधुमेह, ब्लड प्रेशर की जांच की जाएगी। जिला अस्पताल में एनसीडी क्लीनिक कमरा नंबर 11 में डा प्रदीप शैलत, स्टाफ नर्स, काउंसलर, फीजियोथेरेपिस्ट, लैबटेक्नीशियन की टीम जांच करेगी। आशूदीप ने बताया एनसीडी क्लीनिक में अप्रैल 2022 से लेकर अब तक करीब 40275 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी जिसमें 5965 मरीज मधुमेह के शिकार पाये गये।