संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । “पहल सुकून की” संस्था के सहयोग से “डा• तन्मय शेखर – डा• रूपाली शेखर” (रेनुका हॉस्पिटल) द्वारा वैदिक विहार स्थित पाठशाला सार्थी-2 पर झुग्गी में रहने वाली सभी महिलाओं को एल्युमीनियम भगोनो व खाने के लिए दाा,चावल तेेल मसाले का वितरण किया गया । पहल सुकून की संस्था के संस्थापक कपिल वार्ष्णेय का मानना है ।
कि जो भी गरीबी में रहने वाले माता पिता, अपने बच्चो को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते है। उनको भी प्रोत्साहन मिलना चाहिए, इसी विचार को सराहा डा• रूपाली शेखर जी ने और सब कुछ हकीकत में सार्थक हो पाया। सभी बच्चों व बड़ों ने डा• तन्मय शेखर, डा• रूपाली शेखर जी का धन्यवाद किया।