संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध तमंचा कारतूस रखने वाले अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन निहत्था” के तहत थाना क्वार्सी पुलिस टीम उपनिरीक्षक मोनू कुमार आर्य और कांस्टेबल अंशुल कुमार
ने वाहन चैकिंग के दौरान दो अभियुक्त सचिन बालियान पुत्र करणपाल सिंह निवासी रामबाग कॉलोनी थाना क्वार्सी अलीगढ़ को मय एक तमंचा, एक कारतूस 315 बोर और दूसरे अभियुक्त कैलाश पुत्र जंग बहादुर निवासी किशनपुर थाना क्वार्सी अलीगढ़ को मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पर कई धाराओं में कैलाश के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किये गये ।