एडी हेल्थ और एसीएमओ ने सयुंक्त जिला चिकित्सालय, सीएचसी गंजडुंडवारा, सहित सीएचसी अशोकनगर का किया निरिक्षण
संजय सोनी की रिपोर्ट
कासगंज । जिले के सीएमओ कार्यालय में अपर निदेशक (एडी हेल्थ) डॉ.वीके सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोगों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू व मलेरिया से सम्बंधित भर्ती मरीजों, दवाओं व रसायन पर विस्तृत चर्चा की । एडी हेल्थ डॉ. वीके सिंह और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. सी जोशी ने आईडीएसपी टीम द्वारा सयुंक्त जिला अस्पताल मामो, सीएचसी गंजडुंडवारा, सीएचसी अशोकनगर पर ऑक्सीजन प्लांट, डेंगू मलेरिया की जाँच एवं भर्ती व डेंगू वार्ड का निरीक्षक किया| निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर करने के निर्देश दिए गए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों से बचाव ज़रूरी है । उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 62 डेंगू व 17 मलेरिया केस हैं । मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए अपने आस पास पानी इकट्ठा न होने दें। घर के आस पास नालियों में सफाई का विशेष ख्याल रखें।
मच्छरों से करें बचाव :
-घर के आस-पास जलभराव न होने दें
-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
-दरवाज़ों व खिड़कियाँ जालीदार होनी चाहिए
-छतों पर पुराने टायरों में पानी इकट्ठा न होने दें
-पीने के पानी को साफ बर्तन में ढककर रखें, डंडीदार लोटे का प्रयोग करें
-पूरी आस्तीन वाली कमीज और पैंट पहनें
-कूलर, गमलों को सप्ताह में खाली कर सुखाएं ।
-गड्डों को मिट्टी से भर दें पानी इकट्ठा न होने दें
-नालियों में पानी इकट्ठा न होने दें रोज़ना सफाई करें
-खाना बनाने व खाने या बच्चों को खिलाने से पहले हाथों को साबुन व पानी से अच्छी तरह धोयें
-खुलें में शौच न करें, शौचालय का प्रयोग करें