संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय किसान यूनियन एवम जनपद अलीगढ़ के शिक्षाविदों, शिक्षकों, कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों, छात्र नेताओं द्वारा जवाहर पार्क में हुई बैठक में पारित प्रस्तावों के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह एडवोकेट, शिक्षाविद एवं पूर्व अध्यक्ष औटा डॉ रक्षपाल सिंह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद, छात्र नेता अर्जुन सिंह भोलू , प्रमोद पुंडीर, चौधरी हरेंद्र सिंह , चौ दर्शनसिंह ने एडीएम सिटी को सौंपा जिंसमें निम्नलिखित मांगों का उल्लेख किया गया है।
1-प्रत्येक सेमेस्टर के लिए निर्धारित 60 कार्यदिवसों में पठन पाठन होने के उपरांत ही परीक्षाएं सम्पन्न हों तथा उनका मूल्यांकन गोपनीयता के साथ संपन्न हों।
2- विद्यार्थियों द्वारा किये जाने वाले प्रयोगात्मक कार्यों का रिकार्ड एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं दो साल तक सुरक्षित रखी जायें।
3- कक्षाओं में विद्यार्थियों की 75 परसेंट उपस्थिति अनिवार्य रूप से लागू हो।
4- स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में भी मानकों के अनुरूप योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्तियां हों तथा उन्हें सम्यक वेतन दिए जाने की ब्यवस्था हो।इन कॉलेजों को सरकार की ओर से अनुदान राशि मिलनी चाहिए।
5- सहायता प्राप्त कॉलेजों के प्रबंधतंत्र एवं प्राचार्य के बीच होने वाले विवादों का निपटारा विश्विद्यालयी एक्ट एवं स्टेट्यूट्स के अनुसार ही कुलपति को करना चाहिए और आरएमपीयू के सबसे अच्छे व बड़े कालेज धर्म समाज कालेज अलीगढ़ के प्रबंधतंत्र के खिलाफ कुलपति प्रो चंद्रशेखर जी द्वारा दिये गए मनमाने निर्णय एवं कार्रवाईयों पर रोक लगनी चाहिए।
6- आरएमपीयू में प्राथमिकता के आधार पर प्रशासनिक ब्लॉक के भवनों का शीघ्र निर्माण हो जिससे विश्विद्यालय के 408 कॉलेजों के आवश्यक पत्राजात,परीक्षाओं संबंधी पत्राजात एवं साजोसामान सुरक्षित व संरक्षित रह सकें।ज्ञापन में विश्वास ब्यक्त किया गया है । कि माननीय मुख्यमंत्री जी ज्ञापन में उल्लिखित मुद्दों पर सकारात्मक कदम उठाने की कृपा करेंगे।