ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं मथुरा जिला प्रशासन के आयोजन एवं एन के ग्रुप के सह प्रायोजन में ब्रजरज उत्सव 2022 के अंतर्गत वृन्दावन में श्री होतीलाल पाण्डेय जी के निर्देशन में हरिशचन्द-तारावती नौंटकी का आयोजन मुक्ताकाशीय रंगमंच गीता शोध संस्थान परिसर वृन्दावन में 05 नवम्बर 2022 को सांय 07 बजे से 09 बजे तक हुआ ।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्र जी द्वारा ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को गौरव प्रदान कराए जाने के क्रम में ग्यारह दिवसीय ( 01 नवम्बर 2022 से 11 नवम्बर 2022 ) ब्रजरज महोत्सव – 2022 मथुरा में जो आयोजित किया जा रहा है वह अत्यंत वन्दनीय , अभिनन्दनीय एवं प्रेरणादायक है ।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी भी अपनी बाल्यावस्था में हरिश्चंद-तारावती नौंटकी को देखकर अपने जीवन मे अत्यधिक प्रभावित हुए थे ।
नौंटकी का शुभारंभ एन के ग्रुप के कपिल उपाध्याय , उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देव प्रकाश , डॉ उमेश चन्द्र शर्मा , श्री चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार , श्रीमती रश्मि वर्मा , अशोक कुमार अज्ञ , प्रो उमाशंकर श्रीवास्तव आदि ने भगवान श्री राधा-कृष्ण के विग्रह पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ववलित कर किया ।