संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । महानगर के महेंद्र नगर स्थित राठौर बगीची में “राष्ट्रीय वीर दुर्गादास सेवा समिति” द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 4 जोड़े गरीब असहाय वर- वधुओं का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने आशीर्वाद प्रदान कर एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य आयोजक मान सिंह राठौर ने कहा कि जब तक जीवित रहूंगा गरीब असहाय दिव्यांग आदि की सहायता नि:स्वार्थ भाव से करता रहूंगा। इतना ही नहीं इस खुशी के मौके पर कवि अर्जुन सिंह राठौर ने अपनी कविता के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान किया। “रिश्तो का बंधन है, प्यार का संगम है, भूल कर भी मत भूलना तुम एक दूजे को क्योंकि यह परिवार एवं रिश्तों का बंधन है, जुग – जुग जियो तुम हाथ जोड़कर आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन है।
इस मौके पर पूर्व विधायक संजीव राजा, निगम पार्षद नरेंद्र वार्ष्णेय, सम्मबर सिंह राठौर, ओमप्रकाश राठौर, विजय राठौर, जयप्रकाश राठौर, डॉ प्रेम पुनीत शर्मा, दौजीराम प्रजापति, कन्हैयालाल राठौर (भारत सुगंधी भंडार), संतोष राठौर रसिया वाले, सपा नेता सुशील राठौर, प्रदीप राठौर, महेंद्र राठौर,मुन्ना लाल राठौर, भाजपा नेता मनीष राठौर, राम सिंह राठौर, देवराज सिंह राठौर, फूलचंद राठौर,(प्रधानाध्यापक), दिवाकर चौधरी,आदि लोग उपस्थित हुए।