संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ। बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ द्वारा मिशन इंटरनेशनल स्कूल में पत्रिका में दी गईं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल रचनाकारों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आशीष जी ने कहा कि अभिनव बालमन की ओर से किये जा रहे प्रयास बच्चों में रचनात्मक सृजन के लिए उत्सुकता जगा रहे हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य शीतल शर्मा ने कहा कि बच्चों ने पत्रिका की सदस्यता लेने के साथ-साथ इसमें दी गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी की जिसका परिणाम है कि बच्चों ने आज पुरस्कार प्राप्त किये। मुझे विश्वास है आगे भी बच्चे अपने सक्रियता बनाए रखेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हनी कश्यप की सक्रिय भागीदारी रही।