संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। श्री गुरु नानक देव महाराज के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में छः नवम्बर दिन रविवार वार्षिक नगर कीर्तन का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा।यह जानकारी गुरूद्वारा गुरु नानक निवास नईबस्ती,आवास विकास पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए ।
प्रधान सेवादार बलविन्दर सिंह बिट्टू,सेक्रेटरी चरनजीत सिंह टीटू औऱ खजांची सतनाम सिंह होरा ने दी औऱ बताया कि वार्षिक नगर कीर्तन रविवार छः नवम्बर को गुरुद्वारा गुरुनानक निवास नईबस्ती आवास विकास से प्रातःबारह बजे श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की सरपरस्ती में शुभारम्भ होकर सीमा टाकीज,पंजाबी क्वाटर,कठपुला जी.टी.रोड,माल गोदाम,रेलवे रोड,मीरी लाल की प्याऊ, पत्थर बाजार,बारहद्वारी,सराय लवरिया,रघुवीरपुरी होली चौक, मसूदाबाद,आवास विकास होते हुए गुरूद्वारा नई बस्ती में समाप्त होगा।
जिसमें अलीगढ़ के सभी गुरूद्वारों के कीर्तनी जत्थे,आकर्षक झांकियां, बैण्ड,बाजे,घोड़े,पाँच प्यारे और बहुत से बच्चे अपने अपने हैरतगंज करतबों द्वारा अलीगढ़ की संगत को निहाल करेंगे।वहीं प्रधान सेवादार बलविन्दर सिंह ने बताया ।
कि दिल्ली का मास्टर बैंड,पंजाब की नयनाभिराम गतका पार्टी एवं नासिक का सुप्रसिद्ध बैन्ड मुख्य आकर्षक का केन्द्र होंगे।पदाधिकारियों के अनुसार प्रधान आगरा के गुरू का ताल,गुरूद्वारा की गतका पार्टी भी विशेष रूप से नगर कीर्तन में शामिल होगी जबकि समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर अटटू बरतेगा। प्रेस वार्ता में सभी से निवेदन किया गया है।
कि सभी नगरकीर्तन में शामिल होकर शोभा बढ़ाऐं एवं गुरूनानकदेव जी के बताये मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफलतम बनायें।
पदाधिकारियों ने आगे कहा कि नौ नवम्बर दिन बुधवार को गुरूद्वारा नई बस्ती में ही विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन होगा जिसमें रात आठ बजे से दस बजे तक पटना साहिब वाले भाई सरबजीत सिंह गुरूवाणी द्वारा संगत को निहाल करेंगे औऱ समाप्ति के उपरांत एक बार फिर गुरु का लंगर अट्टू बरतेगा।
इस पत्रकार वार्ता में यहां प्रमुख उपप्रधान स्वर्ण सिंह नीटू,उप सेक्रेटरी नरेन्द्र सिंह,उपखजांची सतनाम सिंह बाबू,सतनाम सिंह, गुरूदित्ता,गुरदीप सिंह रिन्की,इकबाल, सिंह लीडर,गुरुबख्श सिंह,चरनजी सिंह टीटू औऱ बलविन्दर सिंह समेत अनेक सेवादार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।